केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में सुधार किया है, जिसके चलते लोगों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. लोगों के लिए अब कार और मोटरसाइकिल खरीदना थोड़ा आसान होने वाला है, क्योंकि जीएसटी कट के बाद दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप आने वाले समय में Honda Shine खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये बाइक आपको पहले के मुकाबले कितनी सस्ती मिलेगी? 

नए GST सुधारों के तहत 350cc तक के स्कूटर और बाइक्स अब सस्ते हो गए हैं, जबकि 350cc से ऊपर की बाइक्स महंगी हो जाएंगी. छोटी मोटरसाइकिलों पर GST 28% से घटकर 18% कर दी जाएगी. ये GST की दरें 22 सितंबर से लागू होने जा रही है. 

कितनी बदल जाएगी Honda Shine की कीमत? 

Honda Shine 100 में 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. जो कि 350 सीसी से काफी कम है. ऐसे में ये बाइक आपको 10 फीसदी जीएसटी कटौती के बाद मिलेगी. Honda Shine की एक्स-शोरूम कीमत 68 हजार 862 रुपये है. अगर इसकी कीमत में 10 फीसदी कटौती कर दें तो इस बाइक की कीमत 6,887 रुपये कम हो जाएगी. 

Honda Shine में मिलते हैं ये फीचर्स

होंडा शाइन में अब फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इस सेगमेंट में एक नया और खास फीचर है. इस डिजिटल मीटर से राइडर को स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर पोजिशन जैसी जरूरी जानकारियां साफ-साफ दिखाई देती हैं, जिससे यह बाइक अब और भी टेक्नोलॉजी से भरपूर और मॉडर्न लगती है.

Honda Shine 100 DX को खासतौर पर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और अब यह बाइक अट्रैक्टिव कलर्स में उपलब्ध है. इनमें- Pearl Ingenous Black, Imperial Red Metallic, Athletic Blue Metallic और Geny Gray Metallic शामिल हैं. ये सभी कलर ऑप्शन ऐसे चुने गए हैं जो यंग राइडर्स को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें:-

GST कटौती की जाए तो कितनी सस्ती मिलेगी Royal Enfield Hunter 350? जानिए नई कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI