Mahindra Thar Finance Details: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की लगभग सभी एसयूवी देश में बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं, लेकिन इनमें से एक है थार एसयूवी, जिसे एक लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर जाना जाता है. यह एसयूवी ऑफ रोडिंग करने वालों को ज्यादा पसंद आती है. इस एसयूवी की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 13.43 लाख रुपये से 21.42 लाख रुपये के बीच है. यदि आप इस एसयूवी को अपने घर लाना चाहते हैं तो आप केवल 3 लाख रुपये देकर इसे घर ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस एसयूवी के लिए फाइनेंस और ईएमआई से जुड़ी डिटेल्स. 


कितनी है कीमत


महिंद्रा थार के बेस मॉडल AX(O) हार्ड टॉप डीजल एमटी वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 11,35,000 रुपये है, जिसमें आरटीओ फीस, इंश्योरेंस चार्ज और अन्य शुल्क जोड़ने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 13,42,747 रुपये हो जाती है.


 


महिंद्रा थार फाइनेंस प्लान


यदि आप महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट को कैश पेमेंट पर खरीदते हैं, तो आपके पास 13.85 लाख रुपये एकमुश्त उपलब्ध होने चाहिए. लेकिन यदि आप इसके लिए डाउन पेमेंट करके इसे ईएमआई पर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, आपको इसके ऑन रोड कीमत यानि 13,42,747 रुपये में से 300,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी बचे हुए करीब 10,42,747 रुपये के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. यदि आप यह लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो 9.8 प्रतिशत के सालाना इंट्रेस्ट रेट से आपको इस एसयूवी के लिए अगले 60 महीनों तक प्रति माह ₹22,053 ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा. यानि आपको इस एसयूवी के लिए सभी ईएमआई को मिलाकर कुल ₹16,23,180 का भुगतान करना होगा.



पॉवरट्रेन 


महिंद्रा थार RWD एक 2.0- लीटर डीजल इंजन (132 PS/300 Nm) और एक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (118 PS/300 Nm) के साथ उपलब्ध है, डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है.



फीचर्स


थार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, मैनुअल एसी, वॉशेबल इंटीरियर फ्लोर और डिटैचेबल रूफ पैनल जैसे फीचर्स मिलते हैं, जबकि सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.



यह भी पढ़ें -


अपनी गाड़ियों को हाईब्रिड सिस्टम से लैस करने की तैयारी कर रही है महिंद्रा, होगा बड़ा निवेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI