India’s First Armored Light Specialist Vehicle: खासतौर पर सेना के लिए बनायीं गयी ALSV (आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल) गाड़ी अर्माडो की डिलीवरी शुरू कर दी गयी है. जिसकी जानकारी जानकारी महिंद्रा ग्रूप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. इस गाड़ी को महिंद्रा ग्रुप के महिंद्रा डिफेंस सिस्टम ने तैयार किया है.
खास आर्मी के लिए की गयी तैयार
महिंद्रा अर्माडो को खासतौर पर देश की सेना (मिलेट्री और डिफेंस) के प्रयोग के लिए बनाया गया है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस कार को जरुरत पड़ने पर अपग्रेड कर मैदान में बड़े-बड़े ऑपरेशन के लिए भी तैयार किया जा सकता है. ये ALSV बी7 स्टांग लेवल II बैलेस्टिक हमले से भी सुरक्षा देने की क्षमता रखती है.
ये ALSV सामने, साइड और पीछे की तरफ से लड़ाई वाली जगह पर चार सैनिकों को युद्ध के सामान के साथ स्टांग लेवल I बैलेस्टिक और धमाके से सुरक्षा देने में सक्षम है, साथ ही इसमें 400 किग्रा तक के लोड को ले जाने की क्षमता भी है. जरुरत पड़ने पर इसे स्टांग लेवल II बैलेस्टिक से सेफ्टी देने के लिए अपग्रेड भी किया जा सकता है.
महिंद्रा अर्माडो इंजन
महिंद्रा अर्माडो में 3.2l वाला डीजल इंजन मौजूद है, जो इसे 215hp की पावर देता है. इसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इसे स्टैंडर्ड 4X4 के साथ फ्रंट और रियर एक्सेल पर 1000 किग्रा पेलोड कैपेसिटी, सेल्फ रिकवरी और चारों पहियों पर इंडिपेंडेंटली सस्पेंशन पर दौड़ने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है.
सेना के लिए बने इस ALSV सेल्फ क्लीनिंग टाइप एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ एयर फिल्ट्रेशन की सुविधा भी मौजूद है, जो इसे रेगिस्तान जैसे इलाकों में भी काम करने के लिए सक्षम बनता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा तक की है और केवल 12 सेकंड में ही 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसके अलावा इसे 30 डिग्री पर भी पार्किंग ब्रेक के साथ रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, नए अलॉय व्हील्स के साथ आई नजर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI