अगर आप काफी टाइम से महिंद्रा की स्कॉर्पियों क्लासिक एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट मौका है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी की तरफ से इस एसयूवी पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्कॉर्पियो क्लासिक पर कंपनी जुलाई 2025 में शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसके तहत ग्राहकों को 45 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. इससे यह एसयूवी और भी ज्यादा किफायती हो गई है. आइए आपको स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
Mahindra Scorpio Classic की कीमत और फीचर्स
- Mahindra Scorpio Classic की एक्स-शोरूम कीमत 13.77 लाख रुपये से शुरू होकर 17.72 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी की ओर से दिया जा रहा डिस्काउंट जो वेरिएंट और लोकेशन के आधार पर अलग हो सकता है. दिल्ली में गाड़ी की ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 16 लाख रुपये के करीब है.
- स्कॉर्पियो क्लासिक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक बड़े 9-इंच टचस्क्रीन के साथ-साथ ड्यूल-टोन ब्लैक थीम दी गई है. स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑडियो कंट्रोल के साथ ही लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्ट एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया है. Mahindra Scorpio Classic में 132hp, 300Nm, 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें ऑल एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन है.
- सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपको ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा एसयूवी में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल , LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट जेसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही इस कार में आपको 460 लीटर के बूट स्पेस के साथ 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक पर चलेगी 540 KM, Apache बाइक खरीदने के लिए क्या रहेगा EMI का हिसाब?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI