Mahindra भारतीय कार बाजार में अपनी SUVs के लिए जानी जाती है. कंपनी के पास बजट फ्रेंडली XUV 3XO से लेकर प्रीमियम SUVs जैसे Scorpio N और XUV 700 तक का बड़ा पोर्टफोलियो है. हालांकि, अगस्त 2025 में Mahindra की कुल बिक्री 39,399 यूनिट रही, जो अगस्त 2024 के 43,277 यूनिट की तुलना में 9% कम है. इस गिरावट के चलते Mahindra को Maruti, Hyundai और Tata Motors के बाद चौथे स्थान पर रहना पड़ा. आइए मॉडल-वाइज सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
Mahindra Scorpio बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
- Mahindra की सेल्स लिस्ट में पहले नंबर पर रही Scorpio, जिसे पिछले महीने कुल 9,840 यूनिट्स बेची गईं. हालांकि यह संख्या अगस्त 2024 की 13,787 यूनिट्स से 29% कम है. बावजूद इसके, Scorpio अभी भी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी हुई है.
Mahindra Bolero
- दूसरे नंबर पर रही Bolero, जिसने पिछले महीने 8,109 यूनिट्स बेचीं. यह आंकड़ा पिछले साल अगस्त की 6,494 यूनिट्स से 25% ज्यादा है. यह SUV अब भी ग्रामीण और सेमी-अर्बन मार्केट में Mahindra के लिए मजबूत पकड़ बनाए हुए है.
Mahindra Thar और Thar Roxx – जबरदस्त ग्रोथ
- Mahindra की लाइफस्टाइल SUVs, Thar और Thar Roxx, ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. अगस्त 2025 में इनकी कुल 6,997 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त 2024 में सिर्फ 4,268 यूनिट्स बिकी थीं. यानी साल-दर-साल 64% की बढ़ोतरी दर्ज हुई. यह Mahindra की सबसे तेजी से बढ़ती SUVs में शामिल हो गई हैं.
Mahindra XUV 3XO का हाल
- चौथे नंबर पर रही XUV 3XO, जिसकी अगस्त 2025 में 5,521 यूनिट्स बिकीं. हालांकि यह संख्या अगस्त 2024 की 9,000 यूनिट्स से 39% कम है. किफायती होने के बावजूद इस मॉडल पर कंपटीशन का असर साफ दिख रहा है.
Mahindra XUV 700 की बिक्री में बड़ी गिरावट
- पांचवे स्थान पर रही प्रीमियम SUV XUV 700, जिसे अगस्त 2025 में 4,956 यूनिट्स बेची गईं. यह आंकड़ा अगस्त 2024 की 9,007 यूनिट्स से 45% कम है. एक समय कंपनी की फ्लैगशिप SUV कही जाने वाली XUV 700 की बिक्री में ये बड़ी गिरावट मानी जा रही है.
- बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की टक्कर मार्केट में टाटा सफारी (Tata Safari), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी गाड़ियों से है. इनमें से खासकर Tata Safari, Mahindra Scorpio N और Toyota Fortuner उसी सेगमेंट की SUV हैं और स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर देती हैं.
ये भी पढ़ें:- 150-200 की जगह अब टोल पर लगेंगे सिर्फ 15 रुपये, ABP Conclave में नितिन गडकरी ने कही यें बातें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI