नई दिल्लीः देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जुटे ‘योद्धाओं’ को सम्मानित करने के लिए खास योजना लेकर आई है. कंपनी इन ‘कोरोना योद्धाओं’ को उनके नए वाहन पर विशेष छूट समेत अन्य सुविधाएं भी देने जा रही है. कंपनी ने इससे पहले भी स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता के लिए वेंटिलेटर और पीपीई किट जैसे अहम सामान उपलब्ध कराए थे. छूट के साथ ही विशेष फाइनेंसिंग स्कीम रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ‘कोरोना योद्धाओं’ के लिए नए वाहनों पर 66,500 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके साथ ही अलग-अलग तरह की फाइनेंस स्कीम भी पेश की गई है, जिससे इन लोगों को अपने लिए नया वाहन खरीदने का अनुभव अच्छा और आसान रहे. कंपनी के विशेष ऑफरों में ‘बाय नाओ, पे लेटर’ (अभी खरीदो, बाद में भुगतान करो) की योजना भी है. इसके तहत अभी वाहन खरीदने पर 2021 में उसका भुगतान किया जा सकता है. इसके अलावा ईएमआई पर भी 90 दिनों की राहत का विकल्प रखा गया है. इसके अलावा ऐसे ‘कोरोना योद्धाओं’ के लिए 100 फीसदी ‘ऑन रोड’ फाइनेंसिंग की योजना भी कंपनी की ओर से शुरू की गई है. वहीं डॉक्टरों के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. ऐसे सभी ग्राहक कंपनी की किसी भी नजदीकी डीलरशिप में जाकर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही पुलिस और मीडियकर्मियों को भी लाभ कंपनी ने अपनी इस योजना के बारे में कहा कि पूरी दुनिया की तरह ही भारत में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स शानदार काम कर रहे हैं और कंपनी इस तरह की स्कीमों के जरिए उनको धन्यवाद देना चाहती है. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी, रेलवे-एयर स्टाफ और मीडियाकर्मी तक महिंद्रा की इस खास योजना का लाभ ले सकेंगे. कंपनी अपने सभी मॉडलों पर ये स्कीम लागू कर रही है. ये भी पढ़ें जब अचानक बढ़ जाए बाइक में फ्यूल की खपत तो ये 5 आसान तरीके करेंगे आपकी मदद Hyundai Grand i10 को चुनौती दे आ रही है Maruti की नई कार, मिल सकता है नया इंजन

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI