नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण विश्वभर के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन किया गया था. जिसके कारण वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत अभियान चलाया था. वंदे भारत के पहले दो चरणों में 1,65,000 से अधिक भारतीयों के स्वदेश लौटे थे.

जिसके बाद अब सरकार ने गुरुवार को उसका तीसरा चरण शुरू किया है. इसके तहत अब भारत सरकार यूरोप और अमेरिका-कनाडा में फंसे भारतीयों को वापस अपने देश नें लाने की तैयारी में है.

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि तीसरा चरण दो जुलाई तक चलेगा और इस दौरान 432 उड़ानों से 43 देशों से भारतीयों का लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि निजी विमानन कंपनियों की 29 उड़ानें भी इस चरण में परिचालित होंगी। इनमें इंडिगो की 24 और गोएयर की तीन उड़ानें होंगी.

उन्होंने कहा कि भारी मांग को ध्यान में रखकर अमेरिका और कनाडा की उड़ानों की संख्या बढ़ायी गयी है.प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा सात मई से विदेश से भारतीयों को लाने का मिशन शुरू करने के बाद 1,65,375 भारतीय लौट चुके हैं.

इसके अलावा नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. वंदे भारत मिशन 30 जून 2020 तक संचालित किया जाएगा. इस दौरान खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को लेने के लिए कुल 58 फ्लाइट्स जाएंगी. इसके साथ ही यूरोप में 80 फ्लाइट्स और अमेरिका-कनाडा में 10 फ्लाइट्स भेजकर भारतीयों को वापस लाया जाएगा. यह भी पढ़ेंः क्या 15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? जानें क्या है वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई मुंबई: सड़कों पर दिख रही भीड़ लेकिन ऑटो रिक्शा वालों को नहीं मिल रही सवारी, रोजी-रोटी के पड़े लाले