Mahindra Scorpio N Feature Cut: इंटीग्रेटेड मटेरियल कॉस्ट रिडक्शन बदलाव के एक हिस्से के तौर पर महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन के लोवर वेरिएंट से कुछ फीचर्स हटा दिए हैं. ज्यादातर फीचर को मिड-स्पेक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेश किया गया है. जबकि Z4 वेरिएंट में भी कुछ मामूली फीचर को हटाया गया है. 


किन फीचर्स की हुई कटौती


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Z6 वेरिएंट पहले महिंद्रा के एड्रेनोएक्स इंटरफेस के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से लैस था. यह इंफोटेनमेंट यूनिट वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ-साथ कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉयस असिस्ट के साथ बिल्ट-इन एलेक्सा को सपोर्ट करता है. यह वेरिएंट इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 7-इंच टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले से भी लैस था. अब 8-इंच स्क्रीन के बजाय, स्कॉर्पियो-एन Z6 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से लैस है. यह यूनिट केवल वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करती है. इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स भी नहीं हैं. 7-इंच MID के बजाय, Z6 ट्रिम के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में अब 4.2-इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है. कूल्ड ग्लोवबॉक्स पहले स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में उपलब्ध था. यह फीचर अब केवल टॉप-स्पेक Z8 और Z8L वेरिएंट के साथ मिलेगी. 


पावरट्रेन 


नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है. टर्बो पेट्रोल यूनिट 203PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. जबकि डीजल इंजन 132PS/300Nm और 175PS/400Nm दो आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल है. कुछ डीजल वेरिएंट 4WD ड्राइवट्रेन के साथ भी उपलब्ध हैं.


कीमत भी बढ़ी


महिंद्रा ने Z6 ट्रिम की कीमत भी 31,000 रुपये तक बढ़ा दी है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की एक्स शोरूम कीमत अब 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है. यह एसयूवी टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से मुकाबला करती है.


यह भी पढ़ें -


इस साल बाजार में आने वाली हैं कई नई इलेक्ट्रिक कारें, आप कौन सी खरीदेंगे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI