Mahindra XUV700 MX 7-Seater Diesel: महिंद्रा एक्सयूवी700 के 7-सीटर वर्जन को एंट्री-लेवल एमएक्स वेरिएंट में पेश करके इसे ग्राहकों के लिए और ज्यादा आसान बना रही है. डीजल इंजन के साथ 15 लाख रुपये की कीमत वाली एक्सयूवी700 एमएक्स 7-सीटर एएक्स3 7-सीटर से 3 लाख रुपये सस्ती है. मैकेनिकल और फीचर के मामले में, नया 3-रो वेरिएंट एक्सयूवी700 एएक्स 5-सीटर जैसा ही है. 2.2-लीटर डीजल इंजन वाली एक्सयूवी700 एमएक्स 5-सीटर की तुलना में, जिसकी कीमत 14.60 लाख रुपये है, 7-सीट वाले वर्जन की कीमत 40,000 रुपये ज्यादा है. एमएक्स 7-सीटर के सभी कंपोनेंट्स 2-रो वाले वर्जन के समान है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, चार स्पीकर, 7 इंच का एमआईडी और एनालॉग डायल, कई यूएसबी पोर्ट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, चार पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, पावर्ड ओआरवीएम और आईएसओफिक्स एंकर शामिल हैं. 


फीचर्स


इसमें थर्ड रो के एसी वेंट, सेंटर आर्मरेस्ट के साथ सेकेंड रो और अन्य 7-सीटर ट्रिम्स में देखे गए 60:40 वन-टच टम्बल फंक्शन को सपोर्ट करने की भी संभावना है. एमएक्स पर मिलने वाले समान 5 कलर ऑप्शंस मिलने की संभावना है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक शामिल है.


इंजन


XUV700 MX 7-सीटर मैकेनिकली 5-सीटर के समान है, क्योंकि MX 5-सीटर ट्रिम 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल के साथ भी उपलब्ध है, इसलिए संभावना है कि 7-सीटर भी इसी ऑप्शन के साथ आएगा.


कंप्टीटर्स से कम है कीमत


इस नए एंट्री-लेवल ट्रिम की शुरुआत के साथ, महिंद्रा XUV700 रेंज को ज्यादा किफायती और प्रीमियम बना रही है. कंपनी ने हाल ही में बाजार में XUV700 का ब्लेज एडिशन भी उतारा है.


इस नए वेरिएंट के साथ महिंद्रा की इस बड़ी 3-रो एसयूवी की शुरुआती कीमतें अब टाटा सफारी (16.19 लाख रुपये) और MG हेक्टर प्लस (17 लाख रुपये) के 7-सीट वाले डीजल वेरिएंट से कम हैं.


यह भी पढ़ें -


लूट सको तो लूट लो! इस महीने होंडा कारों पर कर सकते हैं ₹1.15 लाख तक की बचत, जानें ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI