Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर में पुलिस अलर्ट है. सुरक्षा को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने रविवार को जिले के टॉप 10 अपराधी में शामिल कुख्यात 25 हजार इनामी मुकेश कुमार उर्फ दूलो मंडल को गिरफ्तार कर लिया. दूलो मंडल पर बरियारपुर और जमालपुर थाने में हत्या, लूट, रंगदारी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. दरअसल, जिले में चौथे चरण में 13 मई को होना है. मतदान से पहले मुंगेर की पुलिस ने टॉप टेन अपराधी में शामिल दूलो मंडल को घोषपुर से गिरफ्तार किया. वही, मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि इस कामयाबी में सभी पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे.


कई मामलों में थी तलाश


अपराधी दूलो मंडल पहली बार मुखिया के चुनाव 2008-09 में उतरा था. जहां वह अपनी पत्नी को मुखिया के पद पर चुनाव लड़ाया और वह जीत भी गई थीं. उस दौरा वह बरियापुर बस स्टैंड की ठीकेदारी में कदम रखा, लेकिन सफलता नहीं मिली. दूलो मंडल के चचेरे भाई अपराधी प्रवृत्ति का था जिसके सहयोग से 2015 में उसे बरियारपुर स्टैंड की ठीकेदारी मिल गई, लेकिन बरियारपुर स्टैंड की लड़ाई हमेशा चलती रहती रही. वर्चस्व की लड़ाई में 2 लोगों की हत्या हुई थी. हत्याकांड में दूलो मंडल का नाम आया था. उसके बाद उसकी गिरफ्तार नहीं हुई थी.


दूलो मंडल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए थी चुनौती


वहीं, जमालपुर और बरियारपुर थाने में भी दूलो मंडल के खिलाफ दर्जनों से ऊपर रंगदारी, लूट, हत्या और चोरी के मामले दर्ज हैं. दूलो मंडल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. अब मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने इस चुनौती को लेते हुए एक टीम का गठन किया जो मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल के जवान दूलो मंडल की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाने में जुट गए. तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से रविवार को दूलो मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.


ये भी पढे़ं: Bihar News: नालंदा में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल दौड़ाकर बदमाशों को पकड़ा