Mahindra & Mahindra: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह अक्टूबर 2026 तक पांच बॉर्न-इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को यूनाइटेड किंगडम में इन कॉन्सेप्ट कारों को प्रदर्शित किया था और महिंद्रा ने अपने ईवी बिजनेस के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. महिंद्रा ग्रुप के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक, राजेश जेजुरिकर ने कहा है कि "हम अपने ईवी व्यवसाय के लिए दूसरे निवेशक को साथ लाने में सफल रहे हैं." सिंगापुर स्थित इक्विटी फंड टेमासेक ने हाल ही में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड में 1.49 प्रतिशत से 2.97 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,200 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए फॉक्सवैगन के कंपोनेंट्स का उपयोग कर सकती है, जिससे कंपनी को इन्हें बनाने की लागत में कमी आएगी. 


महिंद्रा XUV.e8


e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मौजूदा महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है. इसका इंटीरियर मौजूदा एसयूवी के समान होगा. हालांकि इसकी लंबाई 45 मिमी, चौड़ाई 10 मिमी और व्हीलबेस 7 मिमी अधिक होगी. इसमें  80 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. यह दिसंबर 2024 में लॉन्च की जा सकती है. 


महिंद्रा XUV.e9


मई 2021 में महिंद्रा ने XUV 700 के कूप वर्जन को लाने के संकेत दिए थे. जिसका नाम XUV 900 हो सकता है. इसमें पीछे स्लोपिंग रूफ मिलेगी. इसका इलेक्ट्रिक मॉडल XUV.e9 के नाम से बेचा जाएगा. इसका पावरट्रेन XUV.e8 के समान हो सकता है. हालांकि इसका बॉडी स्टाइल अलग होगा. इसे अप्रैल 2025 तक लॉन्च किया जाएगा. 


महिंद्रा BE.05


महिंद्रा BE.05 इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. BE.05 की लंबाई 4.3 मीटर है और इसका मुकाबला टाटा कर्व से होगा. इसके अक्टूबर 2025 तक बाजार में आने की संभावना है.


महिंद्रा बीई रॉल-ई


महिंद्रा बीई रॉल-ई, बीई.05 एसयूवी का ऑफ-रोड-सेंट्रिक मॉडल है. Rall-E एसयूवी में बॉडी पर क्लैडिंग, रिप्रोफाइल फ्रंट और रियर बंपर, मोटे ऑफ-रोड टायर और एक एक्सट्रा टायर के साथ छत पर लगा कैरियर मिलेगा. इसे भी अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा.


महिंद्रा BE.07


महिंद्रा BE.07 की लंबाई 4.6 मीटर होगी. इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, डैशबोर्ड पर बड़ी टचस्क्रीन के साथ कई अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे. BE.07 SUV के अक्टूबर 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- इस महीने होंडा की कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, करें 73 हजार रुपये तक की बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI