Mahindra Discontinued 8 Thar Variants: महिंद्रा थार 2020 में जब नए अवतार के साथ भारत में कदम रखा था, तब इसने लाइफस्टाइल SUV सेगमेंट को एक नई जान दी थी. इसके रग्ड स्टाइल, ऑफ-रोड क्षमताओं और कन्वर्टिबल टॉप विकल्प ने इसे बेहद खास बना दिया था, लेकिन अब, महिंद्रा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए थार के कई वेरिएंट्स को बंद कर दिया है.
सबसे बड़ा बदलाव कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट्स के हटने के रूप में सामने आया है. पहले AX(O) और LX ट्रिम्स में आपको कन्वर्टिबल टॉप का विकल्प मिलता था, लेकिन अब ग्राहक केवल हार्ड टॉप (HT) वर्जन ही खरीद पाएंगे. आइए इस बदलाव में क्या-क्या शामिल है वो जानते हैं.
कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट्स का अंत
दरअसल, महिंद्रा थार के कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट्स को अब पूरी तरह से बाजार से हटा दिया गया है. पहले थार को AX(O) और LX ट्रिम्स में कन्वर्टिबल टॉप विकल्प के साथ बेचा जाता था. अब ये दोनों वेरिएंट्स बंद कर दिए गए हैं. कन्वर्टिबल टॉप के साथ थार भारत की सबसे सस्ती कन्वर्टिबल SUV हुआ करती थी. अब ग्राहक थार को केवल हार्ड टॉप (HT) वेरिएंट में ही खरीद सकेंगे. हालांकि, महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी कन्वर्टिबल वर्जन मौजूद हैं, लेकिन जल्द ही इन्हें भी हटाया जा सकता है.
कौन-कौन से वेरिएंट्स बंद हुए?
बंद किए गए वेरिएंट्स में AX(O), LX, AX(O) 4WD और LX ओपन डिफरेंशियल वेरिएंट्स शामिल हैं. यह बदलाव पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन पर लागू किया गया है. बता दें कि पहले थार के कुल 19 वेरिएंट्स उपलब्ध थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 11 रह गई है. कंपनी का उद्देश्य वेरिएंट्स की संख्या कम करके ग्राहकों के लिए सिलेक्शन को आसान बनाना है.
कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं
थार के बेस मॉडल AX(O) RWD HT 1.5 डीजल MT की कीमत अभी भी 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, टॉप मॉडल LX Earth एडिशन 4WD HT 2.2D AT की कीमत 17.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बनी हुई है. इस बदलाव के बावजूद, कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
नया फेसलिफ्ट वर्जन जल्द
महिंद्रा थार का नया फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द बाजार में आ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया फेसलिफ्ट मॉडल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है. नई थार में नया ग्रिल, रिफ्रेश्ड फेस डिजाइन, नए LED हेडलैंप्स, DRLs और बड़े साइज के अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:-
भारत के इस बिजनेसमैन ने खरीदी देश की पहली Tesla Cybertruck, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI