New Mahindra SUVs in 2024: महिंद्रा भारत में अपने पोर्टफोलियो में लगातार अपडेट और विस्तार कर रही है और कंपनी कई महीनों से भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता बनी हुई है. अपनी इसी लगातार ग्रोथ बरकरार रखने के लिए महिंद्रा 2024 में भारत में 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. आइए इन आने वाले मॉडल्स के बारे में जानते हैं. 


महिंद्रा XUV 700 6-सीटर


महिंद्रा XUV 700 मीडियम साइज की एसयूवी वर्तमान में दो सीट कॉन्फ़िगरेशन, 5-सीटर और 7-सीटर में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही XUV700 का 6-सीटर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो स्लाइड और रिक्लाइन फ़ंक्शन के साथ मिड रो में दो कैप्टन सीटों के साथ आएगी. नया मॉडल इलेक्ट्रो-क्रोमिक इंटरनल रियर-व्यू मिरर (ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम) के साथ आएगा, साथ ही इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें भी मिल सकती हैं.



महिंद्रा थार 5-डोर


मौजूदा 3-डोर थार देश में बहुत सफल रही है और महिंद्रा अब थार लाइफस्टाइल एसयूवी का एक लॉन्ग-व्हीलबेस 5-डोर मॉडल पेश करने के लिए तैयार है. इसमें ज्यादा स्पेस के साथ कई नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. 5-डोर थार को 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है.



महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस


महिंद्रा नई बोलेरो नियो प्लस को 7-सीटर और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह एसयूवी 7 वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें एक एम्बुलेंस मॉडल भी शामिल है, जिसमें 4-सीटें और एक मरीज के लिए बिस्तर होगा. इस एसयूवी की लंबाई 4,400 मिमी होगी और इसमें स्कार्पियो एन वाला 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा.


 


महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट


महिंद्रा 2024 की शुरुआत में XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेटेड फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी. इसका डिज़ाइन और स्टाइल XUV700 से इंस्पायर्ड होगा. इसमें एक सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल, 1.2L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा.



महिंद्रा XUV.e8


महिंद्रा ने पुष्टि की है कि XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड उसकी पहली बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी दिसंबर 2024 तक लॉन्च की जाएगी. इस नई एसयूवी को INGLO स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा. यह XUV700 की तुलना में, 45 मिमी लंबी, 10 मिमी चौड़ी और 5 मिमी ऊंची है, और इसका व्हीलबेस भी 7 मिमी अधिक है.



यह भी पढ़ें :- टोयोटा करने वाली है माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री, जल्द लॉन्च होगी नई टैसर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI