Mahindra XUV 700 Discount Offer: देशभर में महिंद्रा डीलर कंपनी के फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 के MY2023 स्टॉक पर भारी छूट दे रहे हैं. इस एसयूवी को अपने लॉन्च के बाद से ही काफी लंबे वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ रहा है, अप्रैल 2024 में इसकी कीमत पर 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है.


महिंद्रा XUV700 पर छूट


टाटा हैरियर और जीप कंपास से मुकाबला करने वाली महिंद्रा XUV700 को इस महीने 1.50 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. हालांकि, ये ऑफर केवल एसयूवी की MY2023 यूनिट पर ही लागू हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह लाभ सभी वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये की कैश डिस्काउंट के रूप में मिलता है, जिसमें कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है. वहीं, AX5 5-सीटर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को 1.30 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.


महिंद्रा XUV700 स्पेसिफिकेशन


XUV700 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200hp की पॉवर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन का भी विकल्प मिलता है जो दो स्टेट ऑफ ट्यून में उपलब्ध है; एंट्री-लेवल वेरिएंट में 155hp और 360Nm, और हाई-स्पेक वेरिएंट में 185hp और 420Nm (AT के साथ 450Nm) का आउटपुट मिलता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. हालांकि, केवल डीजल इंजन में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है. महिंद्रा XUV700 की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये के बीच है. 


फीचर्स


XUV700 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे पावर ड्राइवर सीट और 12 स्पीकर का शानदार ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी शामिल हैं. साथ ही इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ISOFIX एंकर शामिल हैं. टॉप-एंड वेरिएंट में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें - 


लेक्सस इंडिया ने लॉन्च की ये नई लग्जरी कार, 70 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI