अगर आप कारों के शौकीन हैं तो आपके गैरेज में एक-दो AMG होना आम बात हो सकती है, लेकिन गोंडल के महाराजा हिमांशु का शौक किसी और स्तर पर है. उनके पास नौ AMG कारें हैं. इनमें से ज्यादातर गाड़ियां V8 इंजन से लैस हैं. उनके पास हर तरह के इंजन मिलते हैं. यही वजह है कि उनका कार कलेक्शन बेहद खास माना जाता है.

क्यों हैं AMG कारों से इतना लगाव?

  • हिमांशु बताते हैं कि उनका AMG से प्यार 2008 में शुरू हुआ, जब उन्होंने अपनी पहली AMG, एक सफेद CLS खरीदी. इसके बाद उन्होंने लगातार AMG गाड़ियां खरीदना शुरू कर दिया. वजह दो थीं – उन्हें बड़े अमेरिकी V8 इंजन पसंद थे और मर्सिडीज के साथ उनका पुराना रिश्ता रहा है. अपने युवा दिनों में वे अमेरिकी V8 कारों को खरीदकर उन्हें मॉडिफाई किया करते थे.

CLS AMG से की शुरुआत

  • CLS AMG ने हिमांशु का दिल जीत लिया. हालांकि भारत में उस समय AMG आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं थी. उन्होंने मर्सिडीज से कार खरीदने की अनुमति मांगी, लेकिन कंपनी को इंडीयन फ्यूल पर परफॉर्मेंस को लेकर चिंता थी. फिर उन्हें एक एग्रीमेंट साइन करना पड़ा, जिसमें लिखा था कि कार के परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं होगी, लेकिन नतीजा बिल्कुल उल्टा रहा – CLS ने न सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस दी बल्कि आराम और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी  बेहतर दिखाया. 

SLS AMG

  • CLS के बाद हिमांशु की फेवरेट कारों में से एक है SLS AMG, जिसे अक्सर मॉडर्न Gullwing कहा जाता है. यह AMG का पहला स्टैंडअलोन मॉडल था. हिमांशु ने मुंबई से गाड़ी ली और 760 किलोमीटर की ड्राइव करके गोंडल पहुंचे. जानकारी के मुताबिक ये कार उन्होंने बिना सोचे-समझे खरीद ली थी. SLS की Gullwing डोर डिजाइन और दमदार रियर-व्हील-ड्राइव ने उनके कलेक्शन में इसे खास बना दिया. यह गाड़ी उनकी 1950s की 300SL Gullwing के साथ परफेक्ट मैच करती है.

AMG GT और बाकी कलेक्शन

बता दें कि मांशु के पास सिर्फ क्लासिक AMG ही नहीं बल्कि नए मॉडल्स भी हैं. उनकी 2017 AMG GT कन्वर्टिबल कलेक्शन का हिस्सा है. इसका टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 इंजन दमदार है, आज उनकी कलेक्शन में AMG की हर तरह की कारें ( सेडान, SUV, ऑफ-रोडर, स्पोर्ट्स कार और रोडस्टर कार ) शामिल हैं. यह उनकी AMG और V8 इंजन के प्रति दीवानगी को साफ दिखाता है.

ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर मारुति, हुंडई और टाटा दे रहीं ऑफर, इन कारों पर मिल रहा 6 लाख तक का डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI