Leapmotor B10 Launching Date: स्टेलेंटिस ग्रुप ने हाल ही में घोषणा की है कि वह चीन की लीपमोटर ब्रांड को भारत समेत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लाने की तैयारी कर रहा है. स्टेलेंटिस ने लीपमोटर का 20% हिस्सा खरीद लिया है और दोनों कंपनियों ने मिलकर लीपमोटर इंटरनेशनल नाम का एक ज्वाइंट वेंचर (51/49) भी बनाया है.

हालाांकि भारत में कौन से मॉडल आएंगे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि लीपमोटर अपने दो प्रीमियम मॉडल -C10 और B10 को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है.

प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी Leapmotor C10

Leapmotor C10 SUV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन होगी, जिसमें दो वर्शन उपलब्ध होंगे. EV वर्शन की रेंज लगभग 424 किमी तक होगी, जबकि REEV (रेंज एक्सटेंडेड EV) वर्शन 950 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा. इस SUV की लंबाई 4.7 मीटर होगी, जो इसे एक बड़ी और प्रीमियम कैटेगरी में रखती है.

Leapmotor C10 SUV के फीचर्स 

इसके मेन फीचर्स में हीटिंग और वेंटिलेशन वाली फर्स्ट क्लास सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और 7 एयरबैग शामिल हैं. EV वर्शन में 69.9 kWh की बैटरी दी जाएगी, जबकि REEV वर्शन में 28.4 kWh की बैटरी और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मौजूद रहेगा. Leapmotor C10 भारत में BYD Sealion 7 जैसी प्रीमियम EV SUVs को सीधी टक्कर दे सकती है. वहीं, Leapmotor B10 एक छोटी SUV होगी जिसकी लंबाई 4.5 मीटर होगी. इसमें 67.1 kWh की बैटरी होगी जो 400 किमी से अधिक की रेंज देगी. B10 का इंटीरियर भी प्रीमियम होगा, जिसमें 14.8 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी गई है. इसे खासतौर पर यूरोपीय बाजारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

लीपमोटर का लक्ष्य है कि वह अगले साल तक अपने गाड़ियों को भारत में लॉन्च कर दे. यह ब्रांड भारत में Vinfast, Tesla और अन्य नए EV ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. भारत में Leapmotor, स्टेलेंटिस के मौजूदा ब्रांड्स जैसे Citroen, Jeep और Maserati के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा.

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI