Latest Bikes in India: लोग अक्सर नई बाइक्स की लॉन्चिंग को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. भारतीय बाजार में हर महीने कई बाइक्स की लॉन्चिंग हो रही है. हाल ही में बजाज ऑटो ने नई पल्सर को मार्केट में उतारा है. वहीं अप्रिलिया (Aprilia) के भी दमदार मॉडल ने इंडियन मार्केट में कदम रखा है. एम्पीयर (Ampere) और अल्ट्रावॉयलेट (Ultraviolette) के मॉडल भी बाजार में आ गए हैं. चलिए जानते हैं हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई बाइक्स के बारे में और साथ ही इन बाइक्स में क्या-क्या फीचर्स शामिल हैं और इनकी कीमत कितनी है.


बजाज पल्सर NS400z


बजाज ऑटो ने नई पस्लर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बजाज पल्सर NS400z हाल ही में 3 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई. कंपनी अगले महीने से इस बाइक को डिलीवर करना भी शुरू कर देगी. इस बाइक में 373 cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर लगी है. साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बजाज ने नई पल्सर में कई फीचर्स को लोड किया है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. फुली कलर्ड एलसीडी स्क्रीन भी इस बाइक में लगी है.


बजाज पल्सर NS400z में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है. वहीं बाइक में पीछे की तरफ पल्सर की सिग्नेचर एलईडी टेललाइट्स लगाई गई हैं. बजाज की ये पल्सर 400 cc सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.85 लाख रुपये है. अलग-अलग जगह के मुताबिक, बाइक की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.




एम्पीयर नेक्सस (Ampere Nexus)


एम्पीयर ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है. एम्पीयर नेक्सस शानदार लुक के साथ मार्केट में आया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 136 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. इस स्कूटर में 3kWh LFP बैटरी पैक लगा है. इस बैटरी में PMS मोटर के जोड़ने पर 3.3 kW या 4.42 bhp का आउटपुट मिलता है.


एम्पीयर नेक्सस के दो वेरिएंट मार्केट में आए हैं- EX और ST. एम्पीयर नेक्सस के EX वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है और इस ई-स्कूटर के ST वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.20 लाख रुपये है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 93 kmph की टॉप-स्पीड देता है.




अल्ट्रावॉयलेट F77 Mach 2 (Ultraviolette F77 Mach 2)


अल्ट्रावॉयलेट F77 Mach 2 दमदार पावरफुल बाइक है. ये बाइक 40.2 hp की पावर देती है. साथ ही 100 Nm का टॉर्क भी जेनेरेट होता है. अल्ट्रावॉयलेट की इस बाइक की रेंज 323 किलोमीटर है. वहीं इस बाइक की टॉप-स्पीड 155 kmph है. स्मार्ट टेक्नोलॉजी फीचर के साथ इस बाइक को मार्केट में उतारा गया है.


अल्ट्रावॉयलेट F77 Mach 2 को 1.3 kW के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. इस बाइक को 20 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है. इस बाइक में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. इसे 3.0 kW के चार्जर से केवल 1.5 घंटे में इस बाइक की चार्जिंग को  20 फीसदी से 80 फीसदी पर पहुंचाया जा सकता है. इस पावरफुल बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2.99 लाख रुपये से शुरू है.




अप्रिलिया Tuareg 660


अप्रिलिया Tuareg 660 ने मिड-अप्रैल में भारतीय बाजार में दस्तक दी. इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को ब्रांड एंबेसडर बनाया. इस कंपनी की तीन सुपरबाइक 2024 RSV4, RS660 और Tuono 660 पहले से भारतीय बाजार में शामिल हैं. अब कंपनी ने अपनी चौथी बाइक को भी मार्केट में लॉन्च किया है. अप्रिलिया मोटोप्लेक्स डीलरशिप के तहत इस बाइक को खरीदा जा सकता है. इस बाइक की कीमत 18.85 लाख रुपये से शुरू है और 19.16 लाख रुपये तक जाती है.




ये भी पढ़ें


Maruti Suzuki की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, 1.50 लाख रुपये तक का उठाएं लाभ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI