Expressway Rules: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे (दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे) के पहले फेज (246 किमी) का उद्घाटन कर दिया है. इस नए एक्सप्रेसवे को 15 फरवरी से यात्रियों के लिए भी ओपन कर दिया गया है. अगर आप भी इस पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस पर लागू नियमों के बारे में भी जान लेना जरुरी है. जिनकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं.


टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर को नो एंट्री


जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन प्रतिबंधित हैं. इन्हें चलने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा कम स्पीड में चलने वाले वाहन जैसे ट्रैक्टर या बिना मोटर वाला कोई वाहन इस पर नहीं जा सकेगा.


इसलिए लगाया गया प्रतिबंध


इस एक्सप्रेस-वे पर कम स्पीड और बिना मोटर वाले वाहनों की नो एंट्री के पीछे इस पर हुए हालिया एक्सीडेंट को वजह माना गया है, जिसमें ट्रैक्टर भी शामिल था. इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर नियमों के उल्लंघन की अन्य शिकायते भी मिलना शुरू हो गयी थी. जिनके चलते NHI को एक्सप्रेसवे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी करने पड़े. हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह के नियम अन्य एक्सप्रेसवे पर भी लागू किये जा चुके हैं.


इतनी होगी स्पीड-लिमिट


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों की स्पीड लिमिट तय कर दी गयी है. जिसमें हलके वाहनों के लिए 120 किलोमीटर/घंटा होगी और बड़े वाहनों जैसे ट्रकों और बसों के लिए 80 किलोमीटर/घंटा होगी.


इतने किलोमीटर का होगा एक्सप्रेस-वे


दिल्ली मुंबई के बीच बन रहे इस एक्सप्रेसवे के अभी एक फेज का उद्घाटन हुआ है, जिसंकी लंबाई 246 किमी है. जबकि पूरा बनने के बाद इसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर होगी. जो देश में मौजूद बाकी एक्सप्रेसवे के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इसीलिए ये अब देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बन गया है.


यह भी पढ़ें- यामाहा ने अपडेटेड Yamaha Fascino और Ray ZR स्कूटर को किया लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI