Car Accessories Reason: अब दिन पर दिन एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन वाली कारें मार्केट में देखने को मिलती है और कई बार कुछ लोग शौक के लिए भी कार में बाहर से कुछ चीजें लगवा लेते हैं. लेकिन इन चीजों के कुछ और भी फायदे होते हैं. जिनकी जानकारी बहुत कम लोगों को ही होती है. इनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.


बोनट हुड


कई बड़ी कारों में ये फीचर देखने को मिलता है जो कार को एक आकर्षक लुक देता है. साथ ही ये इंजन को तेज हीट होने से भी बचता है. गाड़ी के चलने पर इसके जरिये इंजन को और हवा मिलती रहती है, जो इंजन को ओवर हीट नहीं होने देती. बोनट हुड ज्यादातर बड़े इंजन वाली कारों में ही देखने को मिलता.


रूफ रेल


आजकल ज्यादार एसयूवी और एमपीवी कारों की छत पर रूफ रेल देखने को मिलती है. इससे कार को एक अलग लुक मिल जाता है, साथ ही कार की ऊंचाई भी थोड़ी ज्यादा लगने लगती है. वहीं अगर कभी सामान ज्यादा हो जाये, तो रस्सी की मदद से इससे बांधकर ले जाया जा सकता है.


डे टाइम रनिंग लाइट्स


ये फीचर भी अब ज्यादातर कारों में देखने को मिलने लगा है. ये भी कार के लुक को बेहतर बनाने के साथ ही कार की मौजूदगी का एहसास करने का काम करता है. ये गाड़ी के ऑन होते ही ऑन हो जाता है और गाड़ी के बंद करने पर ही बंद होता है.


स्पॉइलर


ज्यादातर लोग इसे कार को एक नया लुक देने वाली चीज ही समझते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. स्पॉइलर ज्यादातर लैम्बॉर्गिनी, फरारी, मर्सिडीज, ऑडी, बुगाटी, बेंटले, रोल्स रॉयस, पगानी, लोटस जैसी तेज स्पीड वाली कारों में देखने को मिलता है. यानि इसका काम कार को एयरोडाइनेमिक बनाने में होता है. कई बार लोग इसे अपनी कारों में अलग से भी लगबा लेते हैं.


यह भी पढ़ें :- मारुति ने बढ़ाई बलेनो हैचबैक की कीमतें, जानिए क्या हैं नए दाम 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI