Fuel Expiry Reason: जिस तरह गाड़ी के चलने से इसमें मौजूद पार्ट्स में खराबी आती है. उसी तरह गाड़ी में पड़ने वाला पेट्रोल भी खराब होता है. लेकिन इस बात से काफी लोग अनजान होते हैं. गाड़ी में मौजूद पेट्रोल कितने समय में  खराब हो जाता है और इसे कब तक प्रयोग करना सही रहता है. हम इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. 


कम डलवायें पेट्रोल


अगर आप लंबे समय तक बाहर रहते हैं और आपका वाहन (टू-व्हीलर/फोर व्हीलर) कम यूज हो पता है, तो आपको पेट्रोल भी जरुरत के मुताबिक ही डलवाना चाहिए. ज्यादा समय तक वाहन के खड़े रहने पर, इसमें मौजूद पेट्रोल में तापमान के मुताबिक केमिकल रिएक्शन होता रहता है. जिसकी वजह से इसकी गुणवत्ता में कमी आती रहती है और ये खराब होने लगता है. 


खराब होने में लगता है इतना समय


एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल को एक कंटेनर जैसी चीज में बंद कर के रखने पर एक साल तक रखा जा सकता है. वहीं, कार में मौजूद पेट्रोल लगभग छह महीने तक सही रहता है, अगर तापमान 20 डिग्री तक है. वहीं, अगर तापमान 30 डिग्री के आसपास है, तो इसकी लाइफ तीन महीने के आसपास होती है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जाता है. उतनी ही जल्दी पेट्रोल के खराब होने के चांस बढ़ते जाते हैं. 


इसलिए खराब हो जाता है पेट्रोल


क्रूड आयल से लेकर पेट्रोल बनने तक, इसे कई प्रोसेस से होकर गुजरना होता है. साथ ही इसमें इथेनॉल भी मिलाया जाता है. जिसकी वजह से काफी समय तक इसे गाड़ी के टैंक में पड़े रहने के दौरान भाप बनने लगती है. इसीलिए फ्यूल टैंक के ढक्कन पर एक छोटा सा छेड़ दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी इसमें कचड़ा आ जाने की वजह से, ये बंद हो जाता है और टैंक में बनने वाली भाप बाहर नहीं निकल पाती और पेट्रोल में मौजूद इथेनॉल उस भाप को सोखने लगता है. जिसकी वजह से पेट्रोल धीरे-धीरे खराब होने लगता है. 


गाड़ी का इंजन हो जाता है खराब


गाड़ी में काफी समय से भरा हुआ पेट्रोल, जब खराब हो जाने पर जब कोई उसे यूज करता है. तो वो पेट्रोल गाड़ी के फ्यूल पंप से लेकर कार्बोरेटर और इंजन तक पर गलत असर डालता है. जिससे गाड़ी का इंजन जल्दी खराब होने लगता है. 


यह भी पढ़ें :- World's Most Expensive Car: इस अकेले कार की कीमत में आ जायेंगी टॉप मॉडल वाली 400 से ज्यादा टोयोटा फॉर्च्यूनर, देखें खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI