Kia Sonet: भारत में 2019 में आने के बाद से ही किआ सोनेट की सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में बहुत अधिक डिमांड है. अब किआ, इसे पहली बार बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. नई सोनेट की टेस्टिंग काफी लंबे समय से चल रही है. हाल ही में इसकी नई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जब इसे एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया. लुक और डिज़ाइन सोनेट की मुख्य खूबियों में से एक है. हालांकि देखे गए इस टेस्टिंग म्यूल को पूरी तरह से कर किया गया था, लेकिन फिर भी इसकी कई डिटेल्स सामने आई हैं. सबसे ज्यादा कवर्स इसके आगे और पीछे देखे गए और यहीं पर सबसे ज्यादा बदलाव मिलने की संभावना है. 


कैसा है डिजाइन


इसके किनारों को भी कुछ कवर्स से ढका गया था, लेकिन इसमें केवल कुछ बॉडी क्लैडिंग जैसे ही बदलाव मिलने की उम्मीद है. इसमें नये पहिये देखने को मिलें हैं, जिसमें एक्स लाइन के समान लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स लगे थे. हालांकि इसमें नए रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. अब सोनेट फेसलिफ्ट रियर डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली वाली तीसरी आईसीई सब 4m एसयूवी बन गई है.


इसके फ्रंट में रीडिजाइंड एलईडी हेडलाइट्स और एल-आकार के एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ एक नया फेसिया देखने को मिलेगा. साथ ही बंपर में भी नया डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसके अधिक अग्रेसिव होने की संभावना है. सॉनेट के बोनट पर भी नई लाइनें देखी गई हैं. इसके रियर में नई कनेक्टिंग-स्टाइल एलईडी टेल लाइट्स और नया बंपर मिलेगा.


इंटीरियर


किआ सोनेट के पास पहले से ही अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा माना जाने वाला इंटीरियर है, इसमें ज्यादा बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. अब तक, किआ 10.2 इंच की टचस्क्रीन के साथ आने वाली एकमात्र सब 4 मीटर एसयूवी थी, लेकिन नई नेक्सन फेसलिफ्ट में भी इतनी ही बड़ीस्क्रीन मिलने की उम्मीद है. XUV300 का नया मॉडल आने वाला है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट-फीचर्स देखने को मिलेंगे. सोनेट के सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS सिस्टम, जिसमें लगभग 7-8 ADAS फीचर्स मिलेंगे. साथ ही नई सोनेट में पार्किंग के दौरान सराउंड व्यू असिस्ट के लिए 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा. सॉनेट में फ्रंट सीट वेंटिलेशन, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर आदि पहले की तरह मिलते रहेंगे.


पावरट्रेन


इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, जिसमें 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता रहेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, आईएमटी के साथ-साथ ऑटोमैटिक और डीसीटी भी शामिल होंगे. यह इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. इस कार का मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से होगा.


यह भी पढ़ें :- 2024 किआ ईवी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी का हुआ खुलासा, मिलेगी 600 km तक की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI