Tomato Price in India: कुछ दिन पहले देश में टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलो पहुंच चुके थे. देश के ज्यादातर जगहों पर टमाटर की कीमत 180 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे. हालांकि एक हफ्ते में टमाटर के दाम में भारी गिरावट हुई है. टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलो से गिरकर 14 रुपये प्रति किलो तक आ चुके हैं. 


टमाटर के दाम में इतनी तेज गिरावट ने आम लोगों को राहत दी है. मैसूर में टमाटर के दाम शनिवार को 20 रुपये थे और यह रविवार को ​कम होकर 14 रुपये प्रति किलो हो गए. रविवार को बेंगलुरु मार्केट में टमाटर की खुदरा कीमत 30 से 35 रुपये प्रति किलो थी. 


5 से 10 रुपये किलो बिकेगा टमाटर 


अधिकारियों का मनना है कि आने वाले समय में टमाटर के दाम में और कमी आ सकती है. उम्मीद की जा रही है क होलसेल मार्केट में टमाटर का दाम घटकर 5 से 11 रुपये प्रति किलो तक आ सकता है. मैसूर APMC के सचिव कुमारस्वामी का कहना है कि टमाटर की आपूर्ति ने भाव को कम करने में भूमिका निभाई है. 


किस वजह से गिर रहे टमाटर के दाम 


टमाटर के दाम पूरे देश में तेजी से बढ़ने के कारण मार्केट में टमाटर की मांग घटी है. इसके साथ ही सरकार नेपाल से टमाटर का आयात भी कर रहा है, जिस कारण टमाटर के दाम में गिरावट देखने को मिली है. इसके आलावा, बेंगलुरु और अन्य क्षेत्रों से टमाटर की आपूर्ति की जा रही है. 


गौरतलब है कि सरकार आम लोगों को राहत देने और टमाटर के दाम को कम करने के लिए कई बड़ी भूमिका निभाई है. सरकार दिल्ली समेत कई शहरों में टमाटर को कम रेट पर बेच रही है. वहीं प्याज के दाम में भी कटौती के लिए कई कदम उठा रही है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Railways: भारतीय रेलवे इन यात्रियों को देती है किराये में 75 फीसदी तक छूट, चेक करें डिटेल