Kia Sonet: किआ ने अपनी सोनेट एसयूवी को अगस्त 2020 में भारत में लॉन्च किया था. इस कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में लाने वाली है. जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. भारत में इस कार को स्थानीय तौर पर तैयार किया जाता है, जिसकी भारत सहित इंडोनेशिया, मैक्सिको और मिडल ईस्ट एशियाई देशों में बेचा जाता है.
कैसा है नया वर्जन?
स्पॉट हुई तस्वीरों में सोनट एसयूवी पूरी तरह से ढकी हुई है, जिसमें कुछ डिज़ाइन ट्वीक की झलक मिल रही है. इसे टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में देखा गया है, लेकिन क्योंकि सॉनेट का प्रोडक्शन भारत में होता है, इसलिए यह भारत से भेजा गया प्रोटोटाइप मॉडल हो सकता है.
कैसा है डिजाइन?
नई सोनेट में आगे की तरफ एक शार्प हेडलैम्प डिज़ाइन और पियानो ब्लैक में एक नए डिज़ाइन का ग्रिल मिलेगा. इसका बम्पर डिजाइन भी एकदम नया होगा, जिसमें बड़े फॉग लैंप हाउसिंग और हेडलैम्प्स एक ही लाइन में दिए गए हैं. इसमें टर्न इंडिकेटर्स या एलईडी डीआरएल भी शामिल हो सकता है. साइड प्रोफाइल में नई सॉनेट लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही दिखती है. हालाँकि इसके डोर और क्लैडिंग पर कुछ कॉस्मेटिक ट्वीक दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे. इस टेस्टिंग कार में भारत निर्मित अपोलो टायर्स लगे हुए दिखाई दिए हैं.
इसके रियर प्रोफाइल में टेलगेट डिजाइन को एक फ्लैट लुक दिया गया है. इसके टेल-लैंप, सेल्टोस फेसलिफ्ट के समान एल-टाइप यूनिट्स में दिए गए हैं. साथ ही इसमें डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिल सकते हैं, जो कि सेल्टोस में भी देखने को मिलता है.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट का पावरट्रेन
किआ सोनेट के इंजन को हाल ही में आरडीई नियमों को पूरा करने के लिए अपग्रेड किया गया है. इसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पॉवर जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 120hp और 115hp की पॉवर जेनरेट करते हैं. नई सॉनेट फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
कब होगी लॉन्च
किआ, भारत में अपने दो प्रमुख मॉडल्स को अपडेट करने वाली है, जिसमें सबसे पहले, सेल्टोस फेसलिफ्ट के बाजार में आने की उम्मीद है. इसके बाद इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में सॉनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जा सकता है.
हुंडई वेन्यू से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू से होता है, जिसमें एक 1.0L पेट्रोल और एक 1.5 L पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- तस्वीरों के जरिए जानिए मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI