Parineeti Chopra Spotted At Airport: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा के सगाई के रूमर्स सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल जल्द ही इंटीमेंट फंक्शन में एक दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहना सकता है. इन सबके बीच बीते दिन परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लश करती नजर आईं.
एयरपोर्ट पर ब्लश करती नजर आईं परिणीति चोपड़ाबुधवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति ब्राइट रेड स्वेटर, ब्लैक पैंट और बूट्स में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. एयरपोर्ट पर पैप्स ने भी परिणीति की जमकर तस्वीरें क्लिक की. इस दौरान एक्ट्रेस सिर को नीचे किए हुए मुस्कुराती हुई और शर्माती हुई नजर आ रही थीं. वहीं पैप्स ने जब उनकी प्लानिंग्स के बाके में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, “लंदन जा रही हूं. मैं आपको दिखाती हूं बोर्डिंग पास.”
परिणीति-राघव की सगाई 10 अप्रैल को हो सकती है!वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति इस 10 अप्रैल को रूमर्ड बॉयफ्रेंड और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सगाई करने जा रही हैं. हालांकि अभी तक इनकी सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. दोनों को लगातार एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया जा रहा है. बीते संडे को भी कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था. इस दौरान राघव फोटोग्राफर्स को देखकर मुस्कुराए हालांकि उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. कुछ दिन पहले राघव दिल्ली एयरपोर्ट पर परिणीति को रिसीव भी करने आए थे.
परिणीति और राघव के रिश्ते पर हार्डी संधू ने लगाई थी मुहरपरिणीति और राघव बेशक अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन हाल ही में सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने डीएनए से बातचीत में इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी थी और कहा था परिणीति और राघव जल्द शादी करने वाले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने भी हाल ही में ट्विटर पर कपल को बधाई दी थी.
ये भी पढ़ें:-‘थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है...' IPL मैच में ऋषभ पंत को देख बोली थी लड़की, भड़की एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास