Kia Seltos Sales Report: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की अच्छी डिमांड है. इस सेगमेंट में किआ सेल्टोस की अच्छी सेल होती है. पिछले महीने यानी मार्च 2025 की सेल की बात की जाए तो Kia Seltos कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है. पिछले महीने किआ ने टोटल 25 हजार 525 यूनिट कार सेल की है, जिसमें सेल्टोस की 6 हजार 525 यूनिट शामिल है. आइए Kia Seltos की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में जान लेते हैं. 

भारतीय बाजार में सेल्टोस की सेल की बात की जाए तो यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. पिछले महीने इसे 6 हजार 525 नए ग्राहक मिले हैं, जोकि पिछले साल की तुलना में करीब 18 फीसदी कमी दिखाता है. इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिसे एक बार फुल कराने पर 1000 KM तक की यात्रा की जा सकती है. 

किआ सेल्टोस की शुरूआती कीमत 11.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट के लिए आपको 23.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत चुकानी होगी. 

नए वैरिएंट्स को किया गया शामिल

पिछले साल 2024 में किआ ने इस कार के नए वेरिएंट्स को बाजार में उतारा था. वहीं इस साल भी किआ ने सेल्टोस में नए वेरिएंट्स और फीचर्स को शामिल किया है. इन नए वेरिएंट्स के साथ अब मार्केट में किआ सेल्टोस के टोटल 24 ट्रिम्स हो गए हैं.

Kia Seltos HTE (O)

किआ ने सेल्टोस लाइनअप में नए एंट्री लेवल वेरिएंट को उतारा है. इस नए वेरिएंट HTE (O) की एक्स-शोरूम प्राइस 11.13 लाख रुपये रखी गई है. इस समय भारतीय बाजार में शामिल कॉम्पैक्ट एसयूवी में ये सबसे महंगा एंट्री लेवल मॉडल है. इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी लगा है. किआ की इस कार में लगे स्टीयरिंग व्हील को वॉयस के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.

Kia Seltos HTK (O)

किआ सेल्टोस के इस नए वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 16-इंच के अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स को जोड़ा गया है. इसके साथ ही वॉशर के साथ गाड़ी में रियर वाइपर भी लगाया गया है. इस गाड़ी में क्रूड कंट्रोल और कार के सभी दरवाजों पर इल्युमिनेटेड पावर विंडो भी लगाई गई है. किआ की इस कार में मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट की दी गई है. किआ सेल्टोस HTK (O) की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें:-

30 हजार रुपये कमाने वाला भी आसानी से खरीद सकता है Wagon R, ये रहेगा EMI का हिसाब

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI