Trending Video: दुनिया जब मच्छरों को ताली मारकर भूल जाती है तो वहीं एक लड़की है जो हर मच्छर की 'सम्मानजनक विदाई' करती है. नाम, मौत की तारीख और लोकेशन के साथ. जी हां, कोई मच्छर अगर किचन में मरा हो तो वो बनता है "महेश", अगर हॉल में पकड़ा गया तो "सुरेश", और बाथरूम में मरी मच्छरी को मिलती है पहचान "बबली." इस लड़की ने मच्छरों को ऐसे टेप से चिपका-चिपका कर पेपर पर सजाया है जैसे CBSE का रिजल्ट बोर्ड. बस फर्क ये कि यहां सब फेल हैं और मौत के घाट उतारे जा चुके हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
किचन में मरा ‘महेश’, हॉल में खत्म हुआ ‘सुरेश’, और बाथरूम में गई ‘बबली’ की जान. ये कोई क्राइम रिपोर्ट नहीं, बल्कि एक लड़की की ‘मच्छर मर्डर डायरी’ की सच्ची दास्तान है जहां हर मरे हुए मच्छर का नाम, मौत की जगह और तारीख बाकायदा दर्ज है. एक वायरल वीडियो में एक लड़की बड़े इत्मीनान से एक मरे हुए मच्छर को A4 पेपर पर टेप से चिपकाती दिखती है उसके नीचे लिखा होता है... "नाम- बबली..डेथ डेट: 5 अप्रैल 2025...लोकेशन- बाथरूम, दाएं कोने में..मौत की वजह, ताली से वार". इतना ही नहीं, उस पेपर पर कई और मच्छर भी चिपके हुए हैं.
किसी के पंख थोड़े मुड़े हैं, किसी का पेट फूला हुआ है. हर किसी को लड़की ने नाम दिया है और ‘क्राइम सीन’ का पूरा ब्यौरा लिखा है. कुल मिलाकर, एक ऐसा मच्छर कब्रिस्तान तैयार किया गया है जो सोशल मीडिया को हंसी से हिला रहा है और लोग इसके बारे में चौक चौराहे पर बातें कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को @thenicks_7 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्यों नहीं हो रही पढ़ाई, क्या दिक्कत है? एक और यूजर ने लिखा...बेचारों के परिवार को तो सोचा होता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे ही लोग फ्यूचर में जाकर साइको किलर बनते हैं.
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला