Kawasaki India: कावासाकी अपने लाइन-अप के चुनिंदा मॉडलों पर 20,000-60,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ये ऑफर कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ट्विन-सिलेंडर मॉडल पर उपलब्ध हैं.


वर्सेस 650 पर डिस्काउंट 


कंपनी की पॉपुलर वर्सेस 650 एडवेंचर टूरर बाइक, जिसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत आमतौर पर 7.77 लाख रुपये है, पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. रिकॉर्ड्स में सबसे दमदार बाइक नहीं होने के बावजूद, वर्सेस 650 ने हमारी टेस्टिंग में ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 और मोटो मोरिनी एक्स-केप 650 दोनों को पीछे छोड़ दिया है.


कावासाकी निंजा 650 और निंजा 400 पर डिस्काउंट


वर्सेस 650 के समान इंजन वाले एक अन्य मॉडल; निंजा 650, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये है, कंपनी इस मॉडल पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जबकि इसके छोटे मॉडल निंजा 400 पर 40,000 रुपये की छूट मिलती है, जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये है. हाल ही में लॉन्च हुई नई निंजा 500 की कीमत शुरुआती कीमत बिल्कुल इस कीमत के समान ही है. हालांकि, सबसे बड़ी छूट वल्कन एस क्रूजर पर उपलब्ध है, जिस पर 60,000 रुपये की छूट दी जा रही है, और इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है.


कावासाकी निंजा 500


हाल ही में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 500 बाइक केवल 1 वेरिएंट और 1 कलर में उपलब्ध है. कावासाकी निंजा 500 में 451cc का BS6 इंजन लगा है जो 44.7 bhp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, कावासाकी निंजा 500 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. इस निंजा 500 बाइक का वजन 171 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 14 लीटर है. कावासाकी निंजा 500 कंपनी के पोर्टफोलियो में निंजा 300 और निंजा 400 से ऊपर है और इसकी कीमत भी निंजा 400 के समान ही है.


यह भी पढ़ें -


Hyundai Casper EV: टेस्टिंग के दौरान दिखी प्रोडक्शन रेडी हुंडई कैस्पर ईवी, भारत में भी होगी लॉन्च


Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रहा बंपर ऑफर, कंपनी ने 31 मार्च तक बढ़ाया डिस्काउंट पीरियड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI