Jeep SUVs: कार निर्माता कंपनी जीप अपनी नई एसयूवी को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कंपनी की गाड़ियों को समतल रोड के साथ ही पथरीले रास्तों पर भी दौड़ने के लिए जाना जाता है. साल 2016 में जीप ने इंडियन मार्केट में एंट्री ली थी. अब ये कंपनी एक और एसयूवी भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. जीप की गाड़ियों की टक्कर महिंद्रा थार से देखने को मिलती है. वहीं इस SUV की टक्कर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से देखने को मिल सकती है.


जीप SUV की महिंद्रा थार से होगी टक्कर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीप इंडियन मार्केट में ऐसी SUV लाने की तैयारी कर रही है, जिससे बाजार में ऑफ-रोड जीप के अलावा अब एसयूवी को भी उतारा जा सके. जीप अपनी एसयूवी की तुलना महिंद्रा थार से कराएगी और इसके कंपेरिजन में बनाने के लिए जीप अपने  मॉडल के फीचर्स को और प्रीमियम बना सकती है. साथ ही पैसों के मामले में भी ये SUV थार को टक्कर दे सकती है. इसके लिए कार में लॉकिंग तकनीक के साथ में 4WD सेट-अप भी दिया जा सकता है.


जीप SUV का इंजन


जीप की ये चौथी मिड-साइज SUV है. इससे पहले कंपास, मेरिडियन और चेरोकी ये तीन SUV इंडियन मार्केट में कंपनी ला चुकी है. ये नई जीप एवेंजर, CMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एसयूवी हो सकती है. साथ ही इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी लगाया जा सकता है. इस गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के गीयरबॉक्स  के ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इस कार के बारे में पूरी जानकारी आगे आने वाले समय में पता चलेगी.


कार निर्माता कंपनी जीप ने जब साल 2016 में इंडियन मार्केट में कदम रखा था, तो रैंगलर (Wrangler) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) को मार्केट में उतारा था. उसके बाद कंपास और मेरिडियन को कंपनी भारतीय बाजार में लाई थी. अब कंपनी एक और नई एसयूवी लाने जा रही है.


ये भी पढ़ें


Skoda Epiq: एक चार्ज में 400Km चलेगी ये कार, बाजार में उतरने के लिए हुई तैयार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI