Skoda Auto: स्कोडा ऑटो जल्द ही इंडियन मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है. इस गाड़ी का डिजाइन मार्केट में आ गया है. वहीं इस कार का पूरा लुक साल 2025 में तब नजर आएगा, जब इस गाड़ी की लॉन्चिंग की जाएगी. ये कार अपने नाम Epiq को भी परिभाषित करती है. इस कार की लंबाई 4.1 मीटर है, जो कि स्कोडा की Kushaq से थोड़ी छोटी है.


स्कोडा एपिक के फीचर्स


स्कोडा ऑटो की ये नई इलेक्ट्रिक कार स्कोडा एपिक सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करती है. कार की ग्रिल के कॉर्नर पर टी के आकार के एलईडी DRLs लगे हैं. साथ ही कार में नीचे की तरफ मैट्रिक्स एलईडी तकनीक से लैस हेडलाइट्स लगी हैं.


कार का केबिन डबल-टोन थीम के साथ बनाया गया है, जिसमें क्लटर फ्री डिजाइन को लगाया गया है. स्कोडा के इस मॉडल में टू-स्पोक स्टियरिंग व्हील लगा है. साथ में 5.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट लगा है और 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कार में लगाया जा रहा है. साथ ही स्कोडा इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है. कार निर्माता कंपनी ने स्कोडा के इस मॉडल के बारे में कोई यूनिक चीज रिवील नहीं की है. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी लॉन्चिंग के समय ही इस बारे में जानकारी देगी.


स्कोडा एपिक की कीमत


स्कोडा एपिक एक इलेक्ट्रिक SUV है. ये गाड़ी साल 2025 में इंडियन मार्केट में उतरेगी. स्कोडा के इस मॉडल की कीमत यूरोपियन मार्केट में करीब 25 हजार यूरो होगी, जो कि भारतीय करेंसी में बदलने पर 23 लाख रुपये के करीब हो जाएगी. स्कोडा के इस मॉडल की बूट कैपिसिटी 490 लीटर है. इस मॉडल में कार के दोनों तरफ से चार्जिंग की सुविधा दी गई है. साथ ही इस कार को दूसरे वाहनों की बैटरी से भी चार्ज किया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें


2024 ABP Live Auto Awards: होंडा एलिवेट को मिला एसयूवी ऑफ द ईयर का खिताब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI