Jeep India offer: जीप इंडिया अपनी एसयूवी पर नए ऑफर के साथ लोगों के बीच आ रही है. इस नए ऑफर में SUVs पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके चलते जीप इंडिया के खरीदारों को 2.75 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है. कस्टमर्स को ये फायदा जीप मेरिडियन और जीप कम्पास पर दिया जा रहा है.


जीप मेरिडियन और कम्पास पर होगा फायदा


जीप इंडिया ने अपने मॉडल्स पर धामकेदार ऑफर दिया है. जीप के इस ऑफर में मेरिडियन और कंपास पर शानदार बेनिफिट मिल रहा है. जीप कंपास पर 1.2 लाख रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है. जीप मेरिडियन पर 2.75 लाख रुपये का फायदा लोगों को होगा. वहीं ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर की भी नई कीमतें सामने आ गई हैं. ग्रैंड चेरोकी की वर्तमान कीमत 68.50 लाख रुपये है, वहीं रैंगलर की कीमत 62.65 लाख रुपये हो गई है.


ग्राहकों के लिए 24 घंटे सेवा वाली जीप एक्सपर्ट सर्विस


जीप एक्सपर्ट की मदद से कंपनी ग्राहकों को 24 घंटे की सर्विस दे रही है. जीप एक्सपर्ट एक चैटबॉट है, जिसमें ChatGPT का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें जीप मोबाइल एप्लीकेशन को जोड़ा गया है, जिससे जीप इंडिया के कस्टमर्स को हर वक्त मदद मिल सके. जीप एक्सपर्ट की मदद से यूजर मैनुअल की जरूरत खत्म हो जाती है. जीप इंडिया का एक और एप्लीकेशन है, जिसका नाम जीपलाइफ मोबाइल है. जीप एक्सपर्ट एप के साथ जीपलाइफ मोबाइल के रजिस्टर्ड यूजर भी आसानी से जुड़ सकते हैं. इन एप की मदद से जीप इंडिया अपने ग्राहकों से हर वक्त जुड़ी रहती है.


मेरिडियन और कंपास में ADAS सिस्टम


जीप मेरिडियन के टेस्टिंग म्यूल में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेंसर के साथ बैंगलोर में देखा गया. इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जीप मेरिडियन में बॉश के ADAS हार्डवेयर का इस्तेमाल हो सकता है. इसके अलावा एसयूवी में कुछ और चेंज नहीं देखा गया. वहीं जीप कंपास में भी ADAS हार्डवेयर को जोड़ा जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Upcoming Tata SUVs: जल्द बाजार में आएगा टाटा कर्व और नेक्सन ईवी का डार्क एडिशन, जानें क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI