Devdutt Padikkal IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला में आयोजित होगा. टीम इंडिया देवदत्त पडिक्कल को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. लिहाजा वह बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. पडिक्कल का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अब वे इंटरनेशनल डेब्यू करने के करीब पहुंच गए हैं.


देवदत्त पडिक्कल के डोमेस्टिक क्रिकेट के परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया. उन्होंने इंडिया ए के लिए भी अच्छा परफॉर्म किया है. देवदत्त ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली गई सीरीज में शतक जड़ा था. उन्होंने एक मैच में 105 रन बनाए थे. वहीं कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच की एक पारी में 151 रन बनाए थे. 


पडिक्कल भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 2227 रन बनाए हैं. पडिक्कल ने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है. पडिक्कल ने लिस्ट ए के 30 मैचों में 1875 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन रहा है.


टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीता था. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीते. टीम इंडिया ने दूसरा मैच 106 रनों से जीता. इसके बाद तीसरा टेस्ट 434 रनों से जीता. वहीं चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता. यह मुकाबला रांची में खेला गया था. टीम इंडिया अब आखिरी टेस्ट के लिए तैयार हो रही है. कप्तान रोहित शर्मा सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर, नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: गाना गाकर इरफान पठान ने बेगम को किया बर्थडे विश, रोमांटिक वीडियो वायरल