Jeep Compass Turbo Petrol Engine Variant: जीप कंपास के लाइन-अप में एक और वेरिएंट शामिल हो गया है. इस कार के इंजन में बदलाव के साथ ये नया वेरिएंट इंटरनेशनल मार्केट में उतारा गया है. जीप कंपास ने 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. भारतीय बाजार की बात करें, तो  2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में जीप रैंगलर (Jeep  Wrangler) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) मार्केट में उपलब्ध हैं.


जीप कंपास टर्बो पेट्रोल इंजन की पावर


जीप कंपास के 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 272 hp की पावर मिलती है और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये इंजन जीप कंपास के इस मॉडल को मोस्ट पावरफुल वेरिएंट बनाता है. जीप कंपास की इस यूनिट में डायरेक्ट इंजेक्शन और एक डुअल VPT सेटअप लगा है, जिससे ये  कार 6.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस वेरिएंट की टॉप-स्पीड 228 kmph है.  इस कार में  300 mm की ब्रेक डिस्क भी लगाई गई है.


भारत में आएगा ये मॉडल?


जीप कंपास की पेट्रोल लाइन-अप की कोई कार अभी इंडियन मार्केट में नहीं है. वहीं, पिछले साल खबर आई थी कि जीप इंडिया अपने पेट्रोल लाइन-अप को भारत में फिर एक बार लाने की तैयारी कर रही है. अगर भारत में इस कार का पेट्रोल वेरिएंट आता है, तो इसका पेट्रोल इंजन थोड़ा छोटा हो सकता है. इस कार में भारतीय लोगों को 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जिससे 185 hp की पावर जेनेरेट हो सकेगी. साल 2025 में इस इंजन का वेरिएंट जीप कंपास भारत में ला सकती है.


जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) भी आने वाले समय में इस इंजन के साथ मार्केट में आ सकती है. वहीं इससे पहले इसका फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में आ जाएगा. जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट इस साल के आखिर में भारतीय बाजार में कदम रख सकती है.


ये भी पढ़ें


Mahindra Bolero Neo+: 9-सीटर ऑप्शन में आई महिंद्रा की नई बोलेरा, हैरान कर देगी इतनी कम कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI