Aprilia India Superbikes: अप्रिलिया इंडिया ने देश में एक नई सुपरबाइक को लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी तीन बाइक भारतीय बाजार में उतार चुकी है. इस नई बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही अप्रिलिया इंडिया ने बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को इन सुपरबाइक्स का ब्रांड एबेंसडर भी बना दिया है. जॉन अब्राहम को बाइक्स का काफी शौक है और एक्टर के पास कई शानदार और दमदार बाइक का कलेक्शन भी है. जॉन अब्राहम के कलेक्शन में अप्रिलिया RSV4 भी शामिल है.


नई सुपरबाइक हुई लॉन्च


अप्रिलिया इंडिया की तीन सुपरबाइक 2024 RSV4, RS660 और Tuono 660 पहले से ही इंडियन मार्केट में थीं. अब कंपनी ने अपनी नई सुपरबाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई Tuareg 660 ADV भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है. इस नई बाइक की लॉन्चिंग से अप्रिलिया ने भारत में अपने कारोबार को और बढ़ा लिया है. इस नई रेंज के साथ ही राइडर्स को सुपरबाइक में एक और ऑप्शन मिल गया है. ये सभी बाइक कंपलीट बिल्ट-अप यूनिट्स (CBU) में मौजूद हैं. इन सुपरबाइक को भारत में अप्रिलिया मोटोप्लेक्स डीलरशिप के तहत खरीदा जा सकता है.


जॉन अब्राहम बने ब्रांड एबेंसडर


अप्रिलिया इंडिया का कहना है कि जॉन अब्राहम का जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने एक ऐसे शख्स को अपना ब्रांड एबेंसडर बनाया है, जो दिल से अप्रिलिया का फैन है. अप्रिलिया का कहना है कि अब्राहम का हाई-परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल के लिए क्रेज अप्रिलिया की लैगेसी से मेल खाता है. सुपरबाइक निर्माता कंपनी का कहना है कि जॉन केवल ब्रांड एबेंसडर नहीं है, वो अप्रिलिया के सच्चे फैन हैं और एक ऐसे राइडर हैं, जो अप्रिलिया की इच्छाशक्ति को दर्शाते हैं.


जॉन अब्राहम ने अप्रिलिया के परफॉर्मेंस पोर्टफोलियो में कहा, मुझे अप्रिलिया के ब्रांड एबेंसडर बनने पर काफी खुशी है. मैं पहले से भी खुद से इस ब्रांड से जुड़ा हुआ हूं. ये ब्रांड पैशन, परफॉर्मेंस और स्टाइल को बताता है.


Tuareg 660 सुपरबाइक के फीचर्स


अगर आप पूरी तरह से एडवेंचर करने के शौकीन हैं, तो आप इस बाइक को मना नहीं कर सकते. ये बाइक आपको सभी तरह के रास्तों पर आसानी से दौड़ेगी. कंपनी के मुताबिक, इस बाइक को पहाड़ से लेकर रेतीली सतहों पर भी चलाया जा सकता है. एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए Tuareg 660 एक परफेक्ट ऑप्शन है.


ये भी पढ़ें


महेंद्र सिंह धोनी ने किया बड़ा निवेश, ई-साइकिल बनाने वाली कंपनी को कर रहे प्रमोट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI