Jeep Compass Facelift Spotted: भारत में आने के बाद से जीप कंपास देश की ट्रेंडी एसयूवी में से एक रही है. लेकिन जल्द ही इसका नया अवतार बाजार में देखने को मिल सकता है, क्योंकि हाल ही में 2024 जीप कम्पास को टेस्टिंग के दौरान देखा गया. स्पाई तस्वीरों में एक बिल्कुल नया फ्रंट फेसिया दिखाई देता है, जो इसके पुराने मॉडल से काफी अलग है. हालांकि इस नए मॉडल को भी आसानी से भी कंपास के रूप में पहचाना जा सकता है. इसमें जीप की सिग्नेचर स्लैटेड ग्रिल, हेडलाइट्स और समग्र डिजाइन आउटगोइंग मॉडल के समान हैं.  लेकिन बम्पर बिल्कुल नया है और फॉग लाइटें मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी कम हैं. प्रोफाइल और रियर सेक्शन में भी थोड़े अपडेट्स मिलने की संभावना है.


मिल सकता है नया इंजन


जीप बिक्री बढ़ाने के लिए अपने पावरट्रेन में भी बदलाव कर सकती है. हाल ही में 4X2 ऑटोमेटिक कॉम्बो के साथ ब्लैक शार्क एडिशन ताजा उदाहरण है. कम्पास के लिए एक नया पेट्रोल इंजन और लाइट फेसलिफ्ट के साथ इसके लुक में नयापन आएगा. अभी तक, जीप के भारतीय पोर्टफोलियो में केवल एक डीजल इंजन मिलता है, जबकि पेट्रोल इंजन आयात किया जाता है.


टर्बो पेट्रोल पॉवरट्रेन


हालाँकि, भारत में पेट्रोल इंजन की संभावना को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. भविष्य में डीजल पावरट्रेन के बारे में अनिश्चितताओं और दिल्ली एनसीआर जैसे क्षेत्रों में डीजल इंजनों के कम लाइफ के कारण, जीप इंडिया के लिए पेट्रोल पावरट्रेन बहुत मायने रखता है. जीप का नया इंजन संभवतः छोटी क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. यह ग्लोबल इंजन का थोड़ा अपडेटेड वर्जन होगा. यानि यह रेनेगेड का 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है. 


मेरिडियन में भी मिल सकता है यही इंजन?


1.3L GSE टर्बो G4 टर्बो पेट्रोल इंजन एक 4-सिलेंडर यूनिट है जो 150 bhp की अधिकतम पावर और 270 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह इंजन एकमात्र डीडीसीटी ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है जो 10 सेकंड से कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड और लगभग 200 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड देने में सक्षम है. यह देखते हुए कि मेरिडियन की उतनी बिक्री नहीं हो रही है जितनी कंपनी चाहती थी, उसे भी इस नए इंजन से लैस किया जा सकता है. एक पेट्रोल इंजन का विकल्प जीप को बहुत कम कीमत पर लाने में मदद कर सकता है. नई जीप की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, इसलिए हम इसके अगले साल किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं. इसका मुकाबला क्रेटा, टाटा हैरियर और सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- मर्सिडीज दे रही है अपनी इन इलेक्ट्रिक कारों पर भारी छूट, करें 5 लाख रुपये तक की तगड़ी बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI