Jawa Yezdi Motorcycle: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा-येज्दी ने भारत में अपने पूरे लाइनअप को भारत नए BS-VI स्टेज 2 (OBD2) उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया है. इसके साथ ही कंपनी ने बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए अपनी मोटरसाइकिलों को भी अपडेट किया है. कम्पनी ने अपने मोटरसाइकिलों में NVH स्तर को कम रखने के लिए ट्यून किया है. साथ ही इसमें बेहतर प्रदर्शन के लिए बड़े थ्रॉटल बॉडी और रीमैप्ड ECU भी दिए जा रहे हैं. जबकि Jawa 42 में स्टैंडर्ड तौर पर स्लिप-असिस्ट क्लच, रीडिजाइन्ड मफलर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. 


इन वाहनों की बिक्री करती है कंपनी


येज्दी रेंज में रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर जैसे मॉडल्स की बिक्री होती है, जिन्हें भी NVH अपडेट मिला है, साथ ही अब इसमें बेहतर लो-स्पीड राइडेबिलिटी के लिए बड़ा रियर स्प्रोकेट मिलता है. जावा रेंज की तरह, Yezdi रेंज में भी नए डिज़ाइन किए गए मफलर दिए गए हैं.


कीमतों में हुई बढ़ोतरी


नए अपडेट के साथ कंपनी ने अपने पूरे लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कीमतों में इस बढ़ोतरी को 2 प्रतिशत से कम रखा गया है. आइए देखते हैं किस मॉडल की नई कीमत कितनी है. 


जावा 42 डुअल चैनल के ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट वेरिएंट की कीमत 1,96,142 रुपये, जावा 42 डुअल चैनल के ऑलस्टार ब्लैक वेरिएंट की कीमत 1,97,142 रुपये, जावा 42 बॉबर के मिस्टिक कॉपर वेरिएंट की कीमत 2,12,500 रुपये, जावा 42 बॉबर के मूनस्टोन व्हाइट वेरिएंट की कीमत 2,13,500 रुपये,  जावा 42 बॉबर के जैस्पर रेड वेरिएंट की कीमत 2,15,187 रुपये, जावा पेराक की कीमत 2,13,187 रुपये, येज्दी स्क्रैंबलर फायर ऑरेंज की कीमत 2,09,900 रुपये, येज्दी स्क्रैंबलर के बोल्ड ब्लैक, येलिंग येलो, आउटलॉ ऑलिव वेरिएंट की कीमत 2,11,900 रुपये, येज्दी रोडस्टर (स्मोक ग्रे, इनफर्नो रेड, ग्लेशियल व्हाइट) की कीमत 2,06,142 रुपये, येज्दी रोडस्टर के क्रिमसन ड्यूल टोन की कीमत  2,08,829 रुपये, येज्दी एडवेंचर के स्लीक सिल्वर वेरिएंट की कीमत 2,15,900 रुपये येज्दी एडवेंचर मैम्बो ब्लैक की कीमत 2,19,900 रुपये और येज्दी एडवेंचर व्हाइटआउट वेरिएंट की कीमत 2,19,942 रुपये है.


यह भी पढ़ें :- अब नहीं होगी महंगे पेट्रोल की टेंशन, इन टिप्स को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI