How to Increase Car Mileage: अक्सर बहुत से लोग अपनी कार के कम माइलेज से परेशान देखने को मिल जाते हैं, क्योंकि कार कंपनी, जितना अपनी गाड़ी के लिए माइलेज क्लेम करती है, आमतौर पर असल में गाड़ी उतना माइलेज नहीं देती है. लेकिन गाड़ी से कम माइलेज मिलने के पीछे भी हमारी ही कई गलतियां होती हैं, जिन्हें हम नजरंदाज कर देते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपनी गाड़ी के कम माइलेज से परेशान हैं और उसे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यहां बताए जा रहे कुछ आसान टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए. 


टायर प्रेशर रखें मेंटेंन


गाड़ी के टायर प्रेशर को हमेशा कार के यूजर मैनुअल के अनुसार ही मेंटेन रखना चाहिए. टायर में हवा के कम या बहुत अधिक होने से माइलेज पर प्रभाव पड़ता है. क्योंकि इससे इंजन पर अधिक दबाव पड़ने लगता है और इससे माइलेज कम हो जाता है. ध्यान रखें कि गाड़ी के सभी टायर प्रेशर एक समान होना चाहिए. 


एक साथ करें अधिक काम


जब भी अपने रोजमर्रा के कामों के लिए और छोटी दूरी के लिए गाड़ी लेकर निकलें, तो कोशिश करें कि एक बार में अपने अधिक से अधिक काम को निबटा लें, इससे आपका टाइम और फ्यूल दोनों बचेगा. 


न खोलें खिड़कियां


कार की खिड़की खुली होने से भी माइलेज पर असर पड़ता है, क्योंकि खिड़की से आने वाली हवा कार को पीछे की ओर धकेलती है, जिससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और फ्यूल की अधिक खपत होती है. 


गियर और स्पीड का कॉम्बीनेशन रखें सही


ड्राइविंग के दौरान गाड़ी के गियर और स्पीड का कॉम्बीनेशन बैलेंस रखें. पहले या दूसरे गियर में तेज स्पीड में गाड़ी चलाना या हाई गियर पर कम स्पीड में गाड़ी चलाने से माइलेज पर बुरा असर पड़ता है. 


न रखें ज्यादा वजन


कार में कंपनी के सुझाए गए रिकमंडेड लोड से ज्यादा वजन रखने पर भी इंजन को काम करना पड़ता है, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. इसलिए गाड़ी में क्षमता से अधिक वजन न रखें या ज्यादा पैसेंजर न बैठाएं. 


बेवजह न रखें इंजन को स्टार्ट


खड़ी गाड़ी को अधिक समय तक स्टार्ट रखने या लगातार एसी चलाने से भी गाड़ी का माइलेज बहुत तेजी से कम हो जाता है. खड़ी हुई स्टार्ट गाड़ी में चलती गाड़ी से अधिक फ्यूल खर्च हो जाता है. 


समय पर कराएं सर्विसिंग


कार के ऑयल और फिल्टर को समय समय साफ और चेंज करवाते रहना चाहिए. साथ ही साल में कम से कम दो एक गाड़ी की पूरी सर्विसिंग जरूर करा लेनी चाहिए.


यह भी पढ़ें :- एलिवेट होगा होंडा की नई मिड साइज एसयूवी का नाम, जून में होगी पेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI