आईपीएल 2025 प्लेऑफ: IPL 2025 का लीग स्टेज अब समाप्त हो चुका है.जिसका आखिरी व 70वां मुकाबला 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टोडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने एलएसजी को हराकर न सिर्फ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की,बल्कि गुजरात टायट्ंस की भी किस्मत तय कर दी. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ के खिलाफ 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष 2 में अपना स्थान पक्का कर लिया. इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है.

प्लेऑफ की स्थितिआरसीबी की जीत के बाद चारों स्थान तय हो गए है: 

पंजाब किंग्स-लीग स्टेज में शीर्ष स्थान पररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- दूसरा स्थानगुजरात टायट्ंस- तीसरा स्थानमुंबई इंडियंस- चौथा स्थान

प्लेऑफ का शेड्यूल

क्वालिफायर-1 स्थान- महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम,मुल्लानपुर, चंडीगढसमय- 29 मई 2025, शाम 7:30 बजे सेटीम- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्सइस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधा आईपीएल के फाइनल में पहुंच जाएगी

एलिमिनेटरस्थान-  महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम,मुल्लानपुर, चंडीगढसमय- 30 मई 2025,शाम 7:30 बजे सेटीम- गुजरात टायट्ंस vs मुंबई इंडियंसइसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी,जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में खेलेगी.

क्वालिफायर-2 स्थान-नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादसमय-  1 जून 2025, शाम 7:30 बजे सेटीम- क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम vs एलिमिनेटर की  विजेता टीम

फाइनलस्थान-नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादसमय-  3 जून 2025, शाम 7:30 बजे सेटीम- क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीम

कहां देखें ये मुकाबले

टीवी पर प्रसारण: सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.ऑनलाइम स्ट्रीमिंग: वहीं मोबाइल और ऑनलाइन व्यूवर्स के लिए JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.

RCB के फैंस इस बार काफी उत्साहित हैं, क्योंकि टीम की फॉर्म जबरदस्त है. वहीं पंजाब किंग्स पहली बार टॉप रहते हुए क्वालिफायर-1 में खेलेगी. गुजरात टायट्ंस और मुंबई इंडियंस के पास अनुभव है और ऐसी स्थितियों में दोनो टीमें कई बार खुद को साबित कर चुकी हैं. अब देखना रोमांचक होगा की इस बार का आईपीएल 2025 का खिताब कौन जीतेगा.