Free Taxi Ride in Italy: टेलीग्राफ में छपी एक खबर के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से होने वाले खतरनाक एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी लाने के लिए, इटली की सरकार की तरफ से फ्री टैक्सी राइड ऑफर की जा रही है. ये पायलट प्रोजेक्ट सितंबर के मिड तक देश भर के छह नाइट क्लबों में चलाया जायेगा, जोकि दक्षिण में पुगलिया से लेकर उत्तर में टस्कनी और वेनेटो तक के लिए होगा.


इस ट्रायल के तहत, जो मौज-मस्ती करने वाले लोग क्लब से बाहर निकलते समय बहुत ज्यादा नशे में गाड़ी चलाते हुए देखे जायेंगे, उनका अल्कोहल टेस्ट किया जाएगा. अगर इसे तय लिमिट से ज्यादा पाया गया, तो उन्हें घर ले जाने के लिए सरकारी खर्च पर एक टैक्सी मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए खर्च ट्रांसपोर्ट मंत्रालय द्वारा उठाया जाएगा.


इसका मकसद देश की सड़कों पर शराब पीकर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है, जिसके लिए एक्सपर्ट्स कई बार चेता चुके हैं. क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाना इटली में एक गंभीर समस्या है. जिसमें ज्यादातर युवा शामिल हैं.


सरकार की तरफ से इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया, कि फ्री टैक्सी सेवा उनके लिए है, जो रात में बहुत ज्यादा शराब पीने के बाद गाड़ी चलाने की हालात में नहीं होते और यही दुर्घटना की असली वजह बनती है. इस पहल के चलते सड़कों से खतरे और त्रासदी को रोकने में मदद मिलेगी. क्योंकि जुर्माना और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले कानून इस समस्या से निपटने के लिए काफी साबित नहीं हो रहे. कुछ समय पहले शुरू हुए इस ट्रायल को अब तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.


यह भी पढ़ें- Transformer Car: इस कंपनी ने बीएमडब्ल्यू कार को बना दिया ट्रांसफार्मर, देखते ही देखते बन जाती है रोबोट


Types of Cars: आप भी हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमयूवी जैसे नामों में कंफ्यूज रहते हैं, तो यहां आसान भाषा में समझ लीजिए इनके मतलब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI