Indian-American Bike Bonding: आमतौर पर लोग अक्सर किसी नई चीज को देखकर उसकी तरफ आकर्षित होते हैं. ये चीज कोई बाइक या कार भी हो सकती है. किसी नई कार या बाइक को देखकर लोग उसे पाना चाहते हैं औप खरीद नहीं सकते तो उस बाइक या कार के साथ फोटो ही क्लिक कराना चाहते हैं. ऐसा बाहर से आए टूरिस्ट के साथ अक्सर देखने को मिल जाता है. 


ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत से अमेरिका गए टूरिस्ट अमेरिकन की बाइक्स को लेकर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं और उन बाइक्स के साथ फोटो क्लिक कराना चाहते हैं. वहीं अमेरिका का ये बाइकर्स अपनी बाइक्स के साथ में भारत के लोगों को फोटो क्लिक कराने की परमिशन भी दे देते हैं. इन बाइक्स के साथ ये भारतीय टूरिस्ट कई कूल पोज देते नजर आते हैं.


अमेरिकन की बाइक्स पर भारतीय टूरिस्ट


भारत से कई लोग विदेश घूमने जाते हैं, तो वहीं विदेश से भी कई टूरिस्ट भारत दर्शन के लिए आते हैं. विदेशी चीजों को देखकर लोगों के मन में उनके साथ फोटो क्लिक कराने की भी इच्छा होती है. ऐसा ही एक वीडियो यूनाइटेड स्टेटस का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कॉमेडियन अहमद-अल-कादरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.






कॉमेडियन अहमद-अल-कादरी के शेयर किए गए वीडियो में इंडियन टूरिस्ट, अमेरिकन बाइकर्स की बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं इन बाइक्स के मालिक उनके पीछे खड़े हैं. वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि इंडियन टूरिस्ट अमेरिका के लोगों की ये बाइक्स देखकर काफी खुश हैं और इन बाइक्स पर बैठकर फोटो क्लिक कराने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं.


Heavy बाइक्स पर दिए कूल पोज


वीडियो में दिख रही ये बाइक भारत में आमतौर पर इस्तेमाल में लाई जाने वाली बाइक की तुलना में काफी बड़ी दिख रही हैं. भारतीय टूरिस्ट में से गए दो लोग इन बाइक्स पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं एक और व्यक्ति बाइक्स पर बैठे उन दोनों व्यक्तियों का फोटो क्लिक कर रहा है. वहीं पीछे खड़े बाइक के मालिक अपनी बाइक्स का भारत के लोगों में क्रेज देखकर खुश हो रहे हैं.


बाइकर्स के साथ भी कराए फोटो क्लिक


इन हैवी बाइक्स पर बैठकर फोटो क्लिक कराने के बाद भारत से गए लोगों ने इन बाइकर्स के साथ भी फोटो खिंचवाई. इस वायरल वीडियो में US के ये बाइकर्स किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं लग रहे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इन बाइकर्स के इस अच्छे स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई तरह के रिप्लाई भी देखने को मिल रहे हैं.


वायरल वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन


इस वायरल वीडियो को लोग काफी शेयर भी कर रहे हैं और साथ ही इस पर कई अलग-अलग तरह के कमेंट भी देखने को मिल सकते हैं. एक यूजर ने यूनाइटेड स्टेटस की तारीफ करते हुए लिखा कि सच में ये जगह बहुत अच्छी है. यहां के ज्यादातर लोग दयालु स्वभाव के हैं. इंटरनेट पर दुनिया का अल-अलग नजरिया देखने को मिलता है.




वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि इंटरनेट पर देखी गई सबसे शानदार वीडियो में से ये एक हैं. लोग अमेरिका और भारत के लोगों के इस कनेक्शन की काफी तारीफ कर रहे हैं.




ये भी पढ़ें


Mother's Day Special: मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये बजट-फ्रेंडली कार, कई ऑप्शन हैं मौजूद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI