L2 Empuraan Box Office Collection: मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ फाइनली कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस मास एंटरटेनर को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन मलयालम फिल्म के पिछले हाईएस्ट कलेक्शन से दोगुना से भी ज्यादा है जो मोहनलाल के बेजोड़ स्टारडम और जबरदस्त पॉपुलैरिटी को साफ दिखाता है. चलिए यहां जानते हैं ‘एल 2: एम्पुरान’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?
‘एल 2: एम्पुरान’ ने पहले दिन कितनी की कमाई? मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल 2: एम्पुरान’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं फिल्म के बड़े पर्दे पर दस्तक देते ही इसे पहले दिन देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ‘एल 2: एम्पुरान’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसकी शानदाप ओपनिंग हुई है.
- सैकनिलक के मुताबिक ‘एल 2: एम्पुरान’ ने भारत में 22 करोड़ रुपये के दमदार कलेक्शन के साथ खाता खोला है.
- इसमें फिल्म ने मलयालम भाषा में सबसे ज्यादा 19.45 करोड़ का कलेक्शन किया हैं. बाकी की कमाई दूसरी भाषाओं से की है.
- कन्नड़ में फिल्म ने 0.05 करोड़, तेलुगू में 1.2 करोड़, तमिल में 0.8 करोड़ और हिंदी में 0.5 करोड़ की कमाई की है.
‘एल 2: एम्पुरान’ बनी मलायम की सबसे बड़ी ओपनर‘एल 2: एम्पुरान’ ने पिछले सभी मलयालम फिल्म रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पिछला हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन द गोट लाइफ के नाम था. पृथ्वीराज स्टारर ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी और इसने 8.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. उससे पहले साल 2019 में आई पृथ्वीराज निर्देशित और मोहनलाल स्टारर लूसिफ़र ने 6.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी.
एल 2: एम्पुरान स्टार कास्ट‘एल 2: एम्पुरान’ 2019 में रिलीज हुई फिल्म लूसिफ़र की दूसरी इंस्टॉलमेंट है. मलयालम सिनेमा को पैन इंडिया लेवल पर ले जाते हुए, ‘एल 2: एम्पुरान’ को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु जैसी कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. अपनी शानदार कहानी, दमदार अभिनय और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू के साथ, फिल्म का उद्देश्य मलयालम सिनेमा की सीमाओं को फिर से परिभाषित करना और भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी जगह पक्की करना है. फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज कुमार के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर और सूरज वेंजरामूडू ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 42: थकने का नाम नहीं ले रही ‘छावा’, 42वें दिन भी मचाई तबाही, अब 600 करोड़ नहीं दूर