किआ मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक MPV Carens Clavis EV को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख तक जाती है. यह हाल ही में लॉन्च हुई ICE (इंजन आधारित) Carens Clavis का इलेक्ट्रिक वर्जन है.
कंपनी के मुताबिक, किआ की इस इलेक्ट्रिक एमपीवी की बुकिंग 22 जुलाई 2025 से शुरू होगी. गाड़ी को आप नजदीकी किआ शोरूम या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.
Kia Carens Clavis EV की पावर और रेंज
Kia Carens Clavis EV दो बैटरी विकल्पों (42 kWh और 51.4 kWh) के साथ आती है. बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज लगभग 490 किलोमीटर है, जबकि छोटे बैटरी वेरिएंट की रेंज करीब 404 किलोमीटर बताई गई है. यह कार 171 hp की पावर जनरेट करती है और इसमें चार लेवल का रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. साथ ही, Kia इसमें 8 साल की वारंटी और दो AC चार्जर विकल्प भी देती है.
डिज़ाइन और एक्सटीरियर अपडेट
Kia Carens Clavis EV में डिजाइन को थोड़ा अलग किया गया है ताकि इसे स्टैंडर्ड कैरेंस मॉडल से अलग दिखाया जा सके. इसमें एक्टिव एयरो फ्लैप्स, फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट और नए 17 इंच एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स लगाए गए हैं. यह EV कई प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स से लैस है. इसमें V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) टेक्नोलॉजी दी गई है.
इसके अलावा, इसमें नया फ्लोटिंग कंसोल, बॉस मोड, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच स्क्रीन, 8-स्पीकर वाला Bose ऑडियो सिस्टम, लेवल 2 ADAS, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं. Carens Clavis एक ICE से EV में बदली गई कार है. इसकी कीमत BYD eMax 7 से कम है और यह भारत की सबसे किफायती 3-Row वाली EV बन गई है.
यह भी पढ़ें:-
क्या 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Punch? जानें डाउन पेमेंट का हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI