यूपी के बस्ती में महिलाओं ने प्रधान की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी. मामला यहां के रुधौली तहसील में समाधान दिवस का है जब ग्राम पंचायत मूड़ाडीहा की महिलाओं ने जमीन विवाद से जुड़े मामले में तहसील प्रांगण में प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव की पिटाई कर दी.
महिलाओं का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर खुराफात कर रहे हैं. वो इस मामले में पहले भी रुधौली थाने में शिकायत कर चुकी है लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्टा इनके ही परिजनों को चलान कर दिया गया.
प्रधान प्रतिनिधि की चप्पलों से पिटाई
दरअसल रुधौली तहसील में आम लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए समाधान दिवस आयोजित किया गया था. ये महिलाएं उच्च अधिकारियों से इसी मामले की शिकायत करने पहुंची थीं, तब प्रधान प्रतिनिधि ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इससे नाराज महिलाओं ने तहसील परिसर में ही उनकी पिटाई शुरू कर दी.
इस दौरान मौजूद पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार ऑफिस मे बैठकर मूकदर्शक बने रहे. प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह मामला जमीनी रंजिश का है. महिलाओं द्वारा पिटाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
जमीन विवाद से जुड़ा मामलादरअसल ग्राम मुडाडीहा हनुमानगंज में दो लोगों बीच जमीन का विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों की ओर से ज़मीन पर कब्जा करने का दावा किया गया है. एक तरफ निषाद परिवार दावेदारी कर रहा है तो दूसरी तरफ प्रधान प्रतिनिधि इसे ग्राम सभा की जमीन बता रहे हैं.
प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव ने इस मामले में रुधौली थाने में महिलाओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस मामले के बाद ग्रामीणों में भी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
पुलिस ने महिलाओं पर दर्ज की एफआईआरमामला गर्माने के बाद उप जिलाधिकारी रुधौली मनोज प्रकाश, तहसीलदार रवि यादव तहसीलदार नीरज सिंह समेत प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे हनुमानगंज चौकी इंचार्ज सभाजीत मिश्रा सहित पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ पहुंच गए. जिसके बाद ग्राम पंचायत के सामने लोगों की मौजूदगी में पहले तो जमीन की पैमाइश की गई इसके बाद मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाए रखने की आदेश दिए हैं.
यूपी पुलिस में इतनी लंबी ‘छुट्टी’! 58 दारोगा, 166 सिपाही लापता, 6 महीने से खोज रहा विभाग