ड्राइविंग लाइसेंस के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली सरकार ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए रात दस बजे तक टेस्ट लेने की प्लानिंग कर रही है. दिल्ली में लगातार बढ़ रही टेस्टिंग की डिमांड को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है. आने वाले दिनों में सभी ऑटोमेटेड ट्रैक पर रात में भी टेस्ट होंगे. इसके लिए सभी जोनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के ट्रैक पर हाई कैपेसिटी वाली लाइट्स लगाई जाएंगी.
ट्रैक पर रात में होगी दिन जैसी रोशनीइन ड्राइविंग टेस्ट के ट्रैक पर लाइटिंग इस तरह से होगी कि ट्रैक पर दिन की तरह रौशनी होगी. इन ट्रैक्स पर दिवाली से पहले लाइटिंग का काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऐप्लीकेंट्स की लंबी वेटिंग है. अब दिल्ली में एप्लीकेंट रात को भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे.
आगे बढ़ सकता है समयइस व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है. इससे ड्राइविंग टेस्ट के लिए वेटिंग कम होंगी. जिन लोगों को सुविधा होगी उन्हें रात में टेस्ट के लिए टाइम दिया जाएगा. अभी इसका समय दस बजे तक रखा गया है, लेकिन अगर ये व्यवस्था सही रही तो इसे आगे एक्सपैंड किया जा सकता है.
संडे को भी हो रहे टेस्टपरिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ड्राइविंग टेस्ट की वेटिंग कम करने के लिए कई इनोवेशन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश है कि लोगों को टेस्ट के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े. इसी को देखते हुए रविवार को भी टेस्ट की परमिशन दी जाएगी. उससे काफी फायदा हुआ है. अब हम रात में भी टेस्ट की परमिशन देने जा रहे हैं."
ये भी पढ़ें
New Traffic Rules: अब 15 दिन में पहुंचेगा चालान का नोटिस, जानें क्या हैं नए नियम
ड्राइविंग के दौरान साथ नहीं रखने पड़ेगी लाइसेंस और RC की हार्ड कॉपी, इन ऐप्स में दिखाकर होगा काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI