Hyundai Creta N-Line Launch: अपकमिंग हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारत में 16 जनवरी, 2024 को बाजार में आने के लिए तैयार है. यह अपडेटेड मॉडल हुंडई के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट लॉन्च है, जिसमें आगे नई अल्कज़ार और टक्सन भी शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी अपने लाइन में 2024 के मिड के आसपास हुंडई क्रेटा एन लाइन को भी पेश कर सकती है, जो कि आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद देश में हुंडई की ओर से तीसरी एन लाइन सीरीज की पेशकश है.


पावरट्रेन


हालांकि हुंडई ने अभी तक इसके आधिकारिक डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है. हुंडई क्रेटा एन लाइन को 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के अनुमान है. पिछले मॉडल में बंद हो चुके 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन के स्थान पर लाया गया यह टर्बो यूनिट, फेसलिफ्टेड क्रेटा में भी उपलब्ध होगा. जबकि मौजूदा 115bhp, 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा. नया 1.5L टर्बो पेट्रोल यूनिट 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


लुक और डिजाइन


फेसलिफ्टेड क्रेटा पर बेस्ड हुंडई क्रेटा एन लाइन में खास 'एन लाइन' स्टाइलिंग ट्विक्स होंगे. ग्लोस ब्लैक और फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम एलिमेंट्स के साथ एन लाइन-खास रेड एक्सेंट के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, बम्पर और फ्रंट चिन के साथ आएगी. साइड स्कर्ट और अलॉय व्हील को रेगुलर मॉडल से अलग करने के लिए कुछ मामूली बदलाव किए जा सकते हैं. साइड प्रोफाइल पर एन लाइन बैज, एक खास तौर से डिजाइन किया गया रियर बम्पर और एक डुअल एग्जॉस्ट सेटअप इसे अलग लुक देगा.


फीचर्स


अन्य एन लाइन मॉडलों की तरह क्रेटा एन लाइन में एक ऑल-ब्लैक थीम को अपनाया जा सकता है, जिसमें एन लाइन-स्पेसिफिक गियर लीवर और रेड स्टिचिंग के साथ लेदर स्टीयरिंग व्हील कवर मिलेगा. इसके कई फीचर्स अपडेटेड क्रेटा के समान होने की उम्मीद है, जिसमें नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक ऑटोमेटिक एसी यूनिट, ड्राइव मोड सिलेक्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, और ऑन-साइट कुंजी के साथ पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- अगले साल आएगा महिंद्रा एक्सयूवी 700 का 6-सीटर वेरिएंट, देखें क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI