Hyundai Cars Discount Offers: हुंडई मोटर मई 2023 में अपनी कुछ कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. इसके जरिए ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. इन कारों में लकोना इलेक्ट्रिक, Grand i10 Nios, i20 और ऑरा सेडान जैसे मॉडल्स शामिल हैं. यह लाभ एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है. कंपनी कोना इलेक्ट्रिक के अलावा अन्य किसी भी एसयूवी पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है. 


हुंडई कोना इलेक्ट्रिक


हुंडई मोटर मई 2023 में कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह भारत में MG ZS EV और हाल ही में लॉन्च हुई BYD Atto 3 से मुकाबला करती है. इसमें 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिससे जुड़ा इलेक्ट्रिक मोटर 136hp पॉवर और 395Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 452 किमी की ARAI- प्रमाणित रेंज मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है. 


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस


हुंडई, अपनी हैचबैक ग्रैंड i10 Nios पर इस मई महीने में 38,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस कार में एक 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है. साथ ही इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट का भी विकल्प मिलता है. 


हुंडई ऑरा


इस सेडान कार में ग्रैंड आई10 निओस के समान पावरट्रेन मिलता है. कंपनी इस कार पर इस महीने कुल 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है. साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये है. यह कार मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज को टक्कर देती है.  


हुंडई आई 20


हुंडई इस महीने i20 पर 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट्स दे रही है. हालांकि ये लाभ केवल मिड-स्पेक मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट पर ही उपलब्ध हैं. इस प्रीमियम हैचबैक कार में 83hp की पॉवर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 120hp पॉवर वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख से 11.88 लाख रुपये के बीच है. 


हुंडई i20 एन लाइन


हुंडई i20 के एन लाइन वेरिएंट पर इस महीने 15,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 120hp पॉवर जेनरेट करने वाला एक  1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें कई स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत  10.19 लाख से 12.31 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमतें, ये मॉडल्स हैं शामिल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI