Hyundai Alcazar Facelift: हुंडई ने इस साल 2024 क्रेटा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. वहीं कंपनी इस साल एक और कार लॉन्च करने वाली है. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट साल 2024 में ही इंडियन मार्केट में कदम रखेगी. इस साल के मिड में ये कार लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब ये कार इस साल सितंबर या अक्टूबर महीने में लॉन्च हो सकती है.


क्यों हुई कार की लॉन्चिंग डिले?


हुंडई अल्काजार की बिक्री बाकी मॉडल्स की तुलना में कुछ कम हुई है. एक तरफ जहां हुंडई क्रेटा की 10 हजार यूनिट्स की बिक्री हर महीने हुई, वहीं अल्काजार की हर महीने औसतन 1500 यूनिट्स की सेल हो रही है. हुंडई इस कार की सेल बढ़ाने के लिए इस गाड़ी पर वेटिंग पीरियड भी कम दे रही है. हुंडई अल्काजार के मार्केट में मौजूद स्टॉक को खत्म करने के लिए कंपनी ने अल्काजार फेसलिफ्ट के लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है.


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में क्या है खास?


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में स्प्लिट हेडलैम्प सेट-अप के साथ नई फ्रंट ग्रिल और बंपर भी देखने को मिल सकता है. गाड़ी के पीछे के हिस्से में टेल-लैम्प्स को जोड़ा जा सकता है. अल्काजार में क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह नया डैशबोर्ड दिया जा सकता है. अल्काजार का फेसलिफ्ट मॉडल 6 सीटर और 7-सीटर दोनों ही कन्फ्यूगिरेशन में लॉन्च हो सकता है. अपडेटेड क्रेटा की तरह ही अल्काजार फेसलिफ्ट में ADAS के फीचर को लाया जा सकता है.


अल्काजार फेसलिफ्ट का पावरट्रेन


हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के पावरट्रेन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता. अल्काजार में पहले ही 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिससे 160 hp की पावर मिलती है. इसके एक और वेरिएंट में 1.5-लीटर डीजल इंजन लगा है, जिससे 116 hp की पावर जेनेरेट होती है. फेसलिफ्ट मॉडल मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ बिना किसी बदलाव के आ सकता है.


ये भी पढ़ें


World's First CNG Motorcycle: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल ला रही Bajaj, जानिए कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI