Huawei Luxeed S7 Electric Sedan: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे (Huawei) ने चेरू ऑटो (Cheru Auto) के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार बनाई थी. अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार लक्सीड एस 7 (Luxeed S7) ये जुड़ी जानकारी साझा की है. हुआवे ने बताया कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को अपने कस्टमर्स को डिलीवर करना शुरू कर दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी के पास सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से प्रोडक्शन का काम देरी से हुआ. लेकिन अब गाड़ी के प्रोडक्शन होने के साथ ही डिलीवरी का काम भी शुरू कर दिया गया है.


Luxeed S7 प्रीमियम ईवी डिलीवर होने के लिए तैयार


रिपोर्ट के मुताबिक, हुआवे के एक्जीक्यूटिव ने जानकारी दी कि बड़ी संख्या में Luxeed S7 प्रीमियम ईवी को बनाकर तैयार कर लिया गया है और अब कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी भी शुरू की जा रही है. हुआवे के स्मार्ट कार सॉल्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चेयरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस सेडान की डिलीवरी के बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया.


20 हजार ऑर्डर का दावा


हुआवे की लक्सीड एस 7 सेडान Luxeed EV ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में दावा किया था कि उसके पास इस प्रीमियम सेडान के 20 हजार ऑर्डर आए हैं. कंपनी ने 28 नवंबर, 2023 को अपने ऑर्डर की डिटेल्स के बारे में जानकारी साझा की थी. सेमीकंडक्टर की कमी के चलते प्रोडक्शन का काम ढीला पड़ गया था, लेकिन अब कंपनी ने इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन खोज लिया है. ऑर्डर मिलने के करीब 4-5 महीनों के बाद कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान को अपने कस्टमर्स तक पहुंचाने की शुरुआत करने जा रही है.


हुआवे ने बताया कि प्रोडक्शन में और कार को डिलीवर करने में आ रही समस्या को इस अप्रैल के महीने तक सुलझा लिया जाएगा. पहले चेरी ऑटो ने टेक्नोलॉजी जाइंट के आगे प्रोडक्शन में हो रही देरी के बारे में पता लगाने के लिए कहा था, क्योंकि इस वजह से कार को डिलीवर करने में देरी हो रही थी. 


इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत


हुआवे की लक्सीड एस 7 इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 34,600 डॉलर है. भारतीय करेंसी में ये कीमत 28.27 लाख रुपये हो जाती है.


ये भी पढ़ें


Kawasaki: आखिरी मौका, कावासाकी की सुपरबाइक पर पाएं 60 हजार रुपये तक के फायदे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI