FASTag KYC Update Online: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल में घोषणा की थी कि अपूर्ण केवाईसी वाले फास्टैग को पर्याप्त बैलेंस होने पर भी 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. इस असुविधा से बचने के लिए 31 जनवरी से पहले केवाईसी पूरा करा लें. 



बता दें कि एनएचएआई यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि शिकायत मिली थी कि एक ही गाड़ी के लिए कई FASTag जारी किए गये हैं, और आरबीआई के आदेश का उल्लंघन करते हुए KYC भी नहीं कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग सात करोड़ फास्टैग जारी किए गए हैं, लेकिन केवल चार करोड़ ही एक्टिव हैं और 1.2 करोड़ फास्टैग डुप्लीकेट हैं.


चलिए हम आपको स्टेप-बाई-स्टेप बताते हैं कि घर बैठे कैसे आसानी से ऑनलाइन FASTag केवाईसी को कैसे अपडेट कर सकते हैं.


कैसे चेक करें अपना FASTag स्टेटस?



  • FASTag स्टेटस की चेक करने के लिए, आपको fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जा जाना होगा.

  • वेबसाइट के दाईं ओर टॉप पर "लॉगिन" टैब पर क्लिक करें.

  • पूछी जा रही डिटेल्स भरें, जैसे; रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड.

  • ऑथराइजेशन ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा.

  • OTP लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर "माई प्रोफाइल" सेक्शन पर क्लिक करें.

  • "माई प्रोफाइल" में आपको अपने FASTag के KYC का स्टेटस और रजिस्ट्रेशन के दौरान सबमिट की गई प्रोफाइल डिटेल्स भी मिल जाएगी.


अगर FASTag KYC पेंडिंग किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?


RBI गाइडलाइन के मुताबिक, FASTag KYC अपडेट के लिए नीचे बताये जा रहे डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक की आवश्यकता होती है.



  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration certificate of the vehicle)

  • पहचान प्रमाण (Identity proof)

  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो (A passport-size photo)


नोट : पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और नरेगा जॉब कार्ड (राज्य सरकार के अधिकारी से हस्ताक्षरित) का उपयोग आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ के रूप में किया जा सकता है.


फास्टैग केवाईसी को ऑनलाइन कैसे करें अपडेट?



  • सबसे पहले आपको fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जा जाना होगा.

  • "मेरी प्रोफाइल" सेक्शन पर जाएं.

  • "केवाईसी" सब-सेक्शन पर जाकर अपनी जरूरी डिटेल्स भरकर अपडेट करें.  

  • जरूरी आइडेंटिटी और ऐड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स भरने के बाद, पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.

  • डिक्लेरेशन चेक और कन्फर्म करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

  • केवाईसी अपग्रेड के लिए आपके सबमिट करने की तारीख से अधिकतम 7 वर्किंग डेज में अपडेट हो जाएगा.


यह भी पढ़ें :- इस साल बाजार में आने वाली है 4 नई सब-4 मीटर एसयूवी, देखिए क्या कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI