Vehicle Number Owner Details: अगर आप किसी की गाड़ी की जानकारी चाहते हैं, उसे ऑनलाइन मोड से घर बैठे हासिल किया जा सकता है. mParivahan वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से गाड़ी का नंबर डालते ही मिनटों में ऑनलाइन डिटेल हासिल की जा सकती है.
बता दें कि mParivahan के अलावा कई थर्ड पार्टी ऐप कार के ओनर की डिटेल हासिल की जा सकती है. आइए जानते हैं कैसे ऑनलाइन कार डिटेल हासिल कर सकते हैं?
mParivahan ऐप क्या है?
अगर आप किसी वाहन की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो mParivahan ऐप या Vahan पोर्टल से यह प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है. सबसे पहले आपको mParivahan ऐप डाउनलोड करना होग- एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह Google Play Store और iPhone यूजर्स के लिए Apple App Store पर उपलब्ध है. इसके अलावा, आप वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. ऐप या पोर्टल खोलने के बाद, सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना होता है. OTP वेरिफिकेशन के बाद 6 अंकों का MPIN सेट करना होता है, जिससे आप भविष्य में आसानी से लॉगिन कर सकें.
ऐप या वेबसाइट से गाड़ी की जानकारी पाने का तरीका
लॉगिन के बाद, आपको उस गाड़ी का नंबर डालना है, जिसकी जानकारी आप पाना चाहते हैं-जैसे कि "DL01AB1234". इसके बाद “Search Vehicle” या “Check RC Status” बटन पर क्लिक करें. अब आपके सामने उस वाहन से संबंधित जानकारी आ जाएगी, जैसे कि मालिक का पहला नाम, वाहन का रजिस्ट्रेशन कब हुआ, फिटनेस और इंश्योरेंस कब तक वैध है, गाड़ी कौन से क्लास की है और कंपनी कौन सी है. हालांकि गोपनीयता के कारण पूरा पता और मोबाइल नंबर नहीं दिखाया जाता.
क्या यह लीगल है?
यह प्रक्रिया पूरी तरह से वैध है क्योंकि mParivahan भारत सरकार की आधिकारिक सेवा है, जिसका इस्तेमाल पुलिस, ट्रैफिक विभाग और आम नागरिक वाहन की पहचान, चोरी के मामलों और सड़क पर किसी संदिग्ध वाहन की जांच के लिए कर सकते हैं. ध्यान रहे कि कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी ऐसी सेवा देने का दावा करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा संदिग्ध हो सकती है. इसलिए हमेशा केवल mParivahan ऐप या Vahan पोर्टल का ही उपयोग करें.
ये भी पढ़ें: 13 लाख की कार पर 6 लाख रुपये तो टैक्स दे रहे आप? CA ने पोस्ट कर उठाए बड़े सवाल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI