ड्राइविंग सीखने के लिए आजकल बहुत सारे लोग प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेते हैं, जो एक सही तरीका है. सड़क कार चलाना ही सिर्फ काफी नहीं है आपको सही तरीके से वाहन चलाने के नियमों के बारे में भी पता होना चाहिए. कुछ लोग अपने घर में खड़ी कार से ही ड्राइविंग सीख लेते हैं या अपने किसी फ्रेंड से कार चलाना सीख लेते हैं. इस तरह आप कार चलाना तो सीख जाते हैं लेकिन आपको सड़क पर ड्राइविंग के नियम नहीं पता चलते. बहुत सारे लोगों को अपने बाएं साइड का अंदाजा नहीं लग पाता. ऐसे में अगर आपको भी यही परेशानी होती है तो आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिससे कार चलाते वक्त आपको लेफ्ट हैंड साइड का सही अंदाजा लग पाएगा.


इस तरह लगाएं अंदाजा- जब भी आप कार चलाना सीखें कोशिश करें कि कार ड्राइविंग स्कूल से ही सीखें. इससे आपको कार चलाने के साथ सड़क पर चलने के नियम भी समझ आ जाएंगे. जब आप कार चलाएं तो किसी चीज को अपना रैफरेंस बनाकर गाड़ी की लेफ्ट साइड का अंदाजा लगाने की कोशिश करें. आप चाहें तो कार के डैशबोर्ड पर कोई सामान रखकर उसे अपना सब्जेक्ट बना लें. अब उसी से आइडिया लेकर आप अपनी कार के लेफ्ट साइड का अंदाजा लगा सकते हैं. वाहन हमेशा लेफ्ट साइड में ही चलाएं. इसका फायदा ये है कि आपको ओवरटेक करने वाली कारें हमेशा राइट साइड से ही निकलेंगी. ऐसे में आपको अपनी लेफ्ट साइड का अंदाजा लगाने में भी आसानी होगी.


कार के बाएं टायर पर नज़र रखें- कार को लेफ्ट साइड में चलाने के लिए आपको लेफ्ट हैंड के टायर पर ध्यान देना चाहिए. आपको ध्यान रखना चाहिए कि कार का टायर किस ओर जा रहा है. ड्राइविंग में एक्सपर्ट लोग कार के लेफ्ट साइड का अंदाजा बाएं हाथ के व्हील से ही करते है. आप चाहें तो ड्राइविंग सीखते वक्त एक पत्थर रखकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. धीरे धीरे जब आप ज्यादा कार चलाएंगे तो आपको अपने आप लेफ्ट साइड का अंदाजा होने लगेगा.


ये गलती कभी न करें- ड्राइविंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि सड़क पर दी गई सफेद रंग की पट्टियों के बीच में ही आपकी कार चले. ऐसा करने से आप सेफ ड्राइविंग करेंगे और आपकी कार सड़क किनारे पड़े किसी तरह के ऑब्जेक्ट से नहीं टकराएगी. इससे आपकी कार को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. सेफ ड्राइविंग के लिए हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI